Sushant singh dance video viral with niece on the song Hui Chori Chane Ke Khet Mein 'हुई चोरी चने के खेत में' गाने पर सुशांत ने भांजी के साथ जमकर किया था डांस, वीडियो वायरल , Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSushant singh dance video viral with niece on the song Hui Chori Chane Ke Khet Mein

'हुई चोरी चने के खेत में' गाने पर सुशांत ने भांजी के साथ जमकर किया था डांस, वीडियो वायरल

सुशांत सिंह अपने परिवार वालों के बेहद करीब थे। अपने परिजनों के साथ मस्ती करने और समय बीताने का एक मौका भी सुशांत नहीं छोड़ते थे। शायद यही बातें रिया चक्रवर्ती को खटक गयीं और साजिश के तहत उसने सुशांत...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम, पटना Mon, 17 Aug 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on
'हुई चोरी चने के खेत में' गाने पर सुशांत ने भांजी के साथ जमकर किया था डांस, वीडियो वायरल

सुशांत सिंह अपने परिवार वालों के बेहद करीब थे। अपने परिजनों के साथ मस्ती करने और समय बीताने का एक मौका भी सुशांत नहीं छोड़ते थे। शायद यही बातें रिया चक्रवर्ती को खटक गयीं और साजिश के तहत उसने सुशांत को घरवालों से दूर करना शुरू कर दिया। फिर ऐसा वक्त आया जब सुशांत को रिया उनके घरवालों का फान तक उठाने नहीं देती थी। बाद में रिया ने भी यह दावा किया कि घरवालों के साथ सुशांत के अच्छे रिश्ते नहीं थे।

दूसरी ओर सोमवार एक साथ कई वीडियो वायरल हुये जिसमें सुशांत सिंह अपने घरवालों के साथ खुशियां मनाते दिख रहे हैं। भांजी के साथ खेत में डांस करने का एक वीडियो भी देखा गया है। सभी वीडियो को देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता कि सुशांत की तबीयत खराब थी। सुशांत अपनों के साथ हर एक पल को जरीना चाहते थे।  

विदेश में रहने वाली बहन ने की कालभैरव की पूजा 

विदेश में रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता सिंह किर्ती काल भरैव की पूजा की। उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिये पूजा की। पूजा का वीडियो श्वेता ने फेसबुक पर डाला है। उन्होंने लिखा है कि भगवान कालभैरव हमें मागदर्शन दें। श्वेता ने सुशांत के बचपन की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। 

मौसम की तरह सारी खुशियां चली गयीं ...

श्वे्ता सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सुशांत की सभी बहनें और भांजी हैं। सभी लोग एक साथ हंसते-खेलते वीडियो में दिख रहे हैं। वीडियो में सुशांत की भांजी उन पर गर्व करने की बात कह रही हैं। श्वेता ने इस वीडियो के नीचे लिखा है कि हमलोगों के हमलोगों के जीवन में मस्ती हमलोगों के जीवन में खुशियां थीं पर मौसम की तरह सभी चली गयीं। 

सुशांत के लिये आस्ट्रेलिया में लगे बैनर 
सुशांत सिंह राजपूत को जल्द इंसाफ मिले, इसके लिये दुनिया के अलग-अलग जगहों पर लोग प्रार्थना कर रहे हैं। सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिये ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में पोस्टर लगाये गये हैं। वहीं बिहार सहित अन्य शहरों में उन्हें इंसाफ दिलवाने के लिये लोग हवन-पूजन कर रहे हैं।