ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारSCRB Report: हत्या के मामले में पटना तो रेप में पूर्णिया है नंबर वन, अपहरण के मामले में मुजफ्फरपुर टॉप पर

SCRB Report: हत्या के मामले में पटना तो रेप में पूर्णिया है नंबर वन, अपहरण के मामले में मुजफ्फरपुर टॉप पर

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) ने बिहार के पिछले नौ माह का अपराध डाटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 तक हत्या की वारदातों में राजधानी पटना पहले स्थान पर है। यहां 141 हत्याएं हो...

SCRB Report: हत्या के मामले में पटना तो रेप में पूर्णिया है नंबर वन, अपहरण के मामले में मुजफ्फरपुर टॉप पर
मुजफ्फरपुर सोमनाथ सत्योमFri, 19 Nov 2021 04:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) ने बिहार के पिछले नौ माह का अपराध डाटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 तक हत्या की वारदातों में राजधानी पटना पहले स्थान पर है। यहां 141 हत्याएं हो चुकी हैं। दूसरे स्थान पर मोतिहारी है, जहां 125 कत्ल हुए हैं। रेप के मामलों में मुजफ्फरपुर सूबे में दूसरे स्थान पर है। यहां 71 रेप की घटनाएं हुई हैं। पूर्णिया में 73 रेप की घटनाएं हुई हैं और यह पहले स्थान पर है। इस मामले में पटना तीसरे स्थान पर है, जहां रेप के 66 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए। 

एससीआरबी के मुताबिक, सितंबर 2021 तक पटना में 24 हजार 228 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए। इसमें हत्या के 141, रेप के 66, लूट के 127 और किडनैपिंग के 838 मामले दर्ज हैं। पूर्णिया में 82 लोगों की हत्या की गई। इस जिले में लूट के 64 और किडर्नैंपग के 267 केस दर्ज किए गए। मुजफ्फरपुर में हत्या के 87 केस विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। किडनैपिंग के मामले में पटना के बाद मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है, जहां 551 केस दर्ज किए गए। 

रिपोर्ट के मुताबिक, चंपारण रेंज के मोतिहारी में 125 लोगों की हत्याएं हुईं, जो सूबे में दूसरे स्थान पर है। इस मामले में गया तीसरे स्थान पर है, जहां 104 कत्ल हुए। चौथे स्थान पर नालंदा (92 केस), पांचवें पर सारण (91 केस), छठे पर वैशाली (90 केस) है। मोतिहारी में जनवरी से सितंबर 2021 के बीच 9905 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए, जो मुजफ्फरपुर से 309 अधिक हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें