ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिला 1 संक्रमित, एक भी जिले में नया केस नहीं, संक्रमित मरीज असम का निवासी

बिहार में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिला 1 संक्रमित, एक भी जिले में नया केस नहीं, संक्रमित मरीज असम का निवासी

बिहार में पहली बार पिछले 24 घंटे में मात्र 1 नया कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई । किसी भी ज़िलें में नया संक्रमित नही मिला। संक्रमित पाया गया मरीज असम का निवासी है। पिछले 24 घंटे में 1,44,185...

बिहार में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिला 1 संक्रमित, एक भी जिले में नया केस नहीं, संक्रमित मरीज असम का निवासी
पटना, हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Sep 2021 06:46 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में पहली बार पिछले 24 घंटे में मात्र 1 नया कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई । किसी भी ज़िलें में नया संक्रमित नही मिला। संक्रमित पाया गया मरीज असम का निवासी है। पिछले 24 घंटे में 1,44,185 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। इससे पहले सोमवार को राज्य में तीन नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। राज्य में अबतक 9660 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

राज्य में अबतक 5,37,81,560 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। इनमें 4,32,04,188 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है जबकि 1,05,77,372 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है। एक दिन पूर्व राज्य में रात नौ बजे तक कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 87 हजार 120 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था। साथ ही, कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर  राज्य में 5856 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें