ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारदोहा से 146 भारतीयों को लेकर विशेष विमान गया पहुंचा, इनमें सभी बिहार और झारखंड निवासी

दोहा से 146 भारतीयों को लेकर विशेष विमान गया पहुंचा, इनमें सभी बिहार और झारखंड निवासी

केंद्र के वंदे भारत मिशन के तहत दोहा से 146 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा।  गया हवाई अड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि कतर की राजधानी से लौटे...

दोहा से 146 भारतीयों को लेकर विशेष विमान गया पहुंचा, इनमें सभी बिहार और झारखंड निवासी
Sunilगया, एजेंसी। Mon, 25 May 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र के वंदे भारत मिशन के तहत दोहा से 146 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा।  गया हवाई अड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि कतर की राजधानी से लौटे 146 में से 141 यात्री बिहार के और पांच पड़ोसी राज्य झारखंड के हैं।

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों के पासपोर्ट जिला अधिकारियों द्वारा आव्रजन काउंटर पर जमा किए गए और उनमें से प्रत्येक को एक पावती रसीद के साथ एक 'वंदे भारत' किट दी गई जिसमें अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ सैनिटाइजर और साबुन भी थे।
कुमार ने कहा कि सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जिला प्रशासन ने बिहार के 141 यात्रियों को 14 दिनो के लिए यहां के पृथक-वास केंद्रों में भेज दिया।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि गया के कई होटलों को पृथक-वास केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि झारखंड से भेजे गए एक वाहन में पांच यात्री अपने घरों के लिए रवाना हुए।  अधिकारी ने कहा, हवाई अड्डे पर तापमान जांच के दौरान दोहा से लौटे लोगों में से किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए।  इससे पहले, 24 मई को मस्कट से 132 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान गया हवाई अड्डे पर उतरा था। 18 मई को लंदन से 41 भारतीयों का एक समूह एक चार्टर्ड विमान से गया पहुंचा था। 
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े