ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकुख्यात अपराधी ने एसएसपी को सोशल मीडिया पर दी गिरफ्तार करने की चुनौती, पुलिस ने नागपुर से किया अरेस्ट

कुख्यात अपराधी ने एसएसपी को सोशल मीडिया पर दी गिरफ्तार करने की चुनौती, पुलिस ने नागपुर से किया अरेस्ट

कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज में सात जनवरी 2017 को दुकान पर बम फेंकने के आरोपी और भागलपुर एसएसपी को सोशल मीडिया पर चुनौती देने वाले कुख्यात अपराधी तनवीर आलम को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया...

कुख्यात अपराधी ने एसएसपी को सोशल मीडिया पर दी गिरफ्तार करने की चुनौती, पुलिस ने नागपुर से किया अरेस्ट
वरीय संवाददाता,भागलपुरSat, 25 Sep 2021 06:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज में सात जनवरी 2017 को दुकान पर बम फेंकने के आरोपी और भागलपुर एसएसपी को सोशल मीडिया पर चुनौती देने वाले कुख्यात अपराधी तनवीर आलम को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह विवि थाना क्षेत्र के असानंदपुर का रहने वाला है। 

बमबाजी की घटना के बाद से वह फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। एसएसपी निताशा गुड़िया ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस मौके पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात भी मौजूद थे। सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी तनवीर आलम ने सोशल मीडिया पर भागलपुर पुलिस को चुनौती दी थी। 

एसएसपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर भागलपुर एसएसपी को गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए पोस्ट किया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में सक्रिय हो गयी थी। उसकी लोकेशन नागपुर की आई। इसके बाद भागलपुर पुलिस ने नागपुर पुलिस से संपर्क किया। 

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गयी थी, जिसमें एएसपी सिटी शुभम आर्य, कोतवाली थाना में एसआई देवानंद पासवान व विवि थाना के एएसआई अमोद कुमार शामिल थे। इसी टीम ने नागपुर से तनवीर को गिरफ्तार किया। 

पत्रकारों के साथ की थी लूटपाट और फायरिंग

कुख्यात तनवीर आलम कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। 2015 में उसने पत्रकारों को रोककर उनसे लूटपाट की थी। विरोध पर फायरिंग भी की थी। उस घटना के बाद पत्रकारों ने ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उसपर आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी और डकैती का केस दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि भागलपुर रेल थाना में उसपर डकैती का केस दर्ज है। 2016 में दर्ज उस कांड में रेल पुलिस द्वारा उस कुख्यात को रिमांड पर लेने की बात उन्होंने कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें