कार में तहखाने बनाकर ड्रग्स तस्करी; 10 करोड़ की चरस बरामद, बिहार के रास्ते दिल्ली में खपाने की थी तैयारी
गोपालगंज पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। कार में तहखाना बनाकर 10 करोड़ की चरस छिपाई गई थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तस्करों समेत 71 किलो चरस पकड़ी है। जिसे दिल्ली में खपाने की तैयारी थी।
यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर शनिवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस ने एक कार से नेपाल से दिल्ली ले जाये जा रहे 71.140 किलो चरस के साथ पूर्वी चंपारण के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में आठ से दस करोड़ रुपए है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदीश कुमार व पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मंदीप कुमार शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले दस वर्षों में पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसकी तहकीकात के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी सूचना दी गई है।
जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार में तहखाना बनाकर चरस की खेप ले जायी जा रही थी। पुलिस को इसकी सूचना पहले ही मिली थी। इसके बाद चरस की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिंस कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शानू कुमार, अमित कुमार, चौकीदार रवि शंकर कुमार, कृष्णा कुमार व अमित कुमार को शामिल किया था।
टीम ने चेकपोस्ट के समीप एनएच 27 पर पूर्वी चंपारण की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक कार आती दिखाई दी। जब रोककर कार की तलाशी ली गई तो चरस बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि तस्करी नेटवर्क को खंगालने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पूर्वी चंपारण पुलिस से समन्वयव बनाकर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।