शटरकटवा गिरोह ने मुंबई से चुराई 25 लाख की घड़ियां, मोतिहारी में 10 लाख का माल बरामद
बिहार के समस्तीपुर के घोड़ासहन के कुख्यात शटरकटवा गैंग ने मुंबई से 25 लाख की घड़ियां चुराईं। गैंग के 3 सरगना को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में मुंबई पुलिस ने घोड़ासहन आकर 10 लाख का माल बरामद किया।
मुंबई में शटर काटकर 25 लाख की घड़ियां चोरी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शिकारगंज व घोड़ासहन पुलिस के सहयोग से रविवार व सोमवार रात शिकारगंज के परेवा गांव में अनीता देवी व घोड़ासहन के हसन नगर में मोबिन देवान के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अनीता व मोबिन के घरों से करीब दस लाख रुपये मूल्य की घड़ियां बरामद की। मुंबई पुलिस ने मोबिन देवान सहित तीन लोगों को मुंबई में ही गिरफ्तार किया था, जिसमें मोतिहारी व घोड़ासहन के अठमुहान के शटरकटवा शामिल थे। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी की घड़ियां बरामद की गईं। घड़ियों के अलावा घर से 60 फोन भी बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने जब उसके घर में छापा मारा तो पुलिसकर्मी इतने साथ फोन देखकर दंग रह गए। इनके घर से चोरी के 60 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है। 19 जुलाई की अहले सुबह शटरकटवा गिरोह के शातिरों ने मुंबई में घड़ी शोरूम से करीब 25 लाख की घड़ियां चुरा ली थीं। अनुसंधान के क्रम में शटरकटवा गिरोह के शातिर मोबिन देवान सहित तीन को मुंबई में ही पुलिस ने धर दबोचा।
बाकी के अन्य शातिर वहां से फरार हो गये थे। चोरी की घड़ियां लेकर गिरोह के अन्य शातिर घोड़ासहन पहुंचे व मोबिन के घर में छुपा दी। मुंबई पुलिस मोबिन को लेकर सोमवार को घोड़ासहन व शिकारगंज पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर चोरी की घड़ियां व मोबाइल बरामद किए। थानाध्यक्ष शंभू मांझी ने बताया कि बरामद घड़ी व मोबाइल को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गयी।
कहा जाता है कि घोड़ासहन का शटरकटवा गिरोह पूरे देश में कुख्यात है। कई शहरों की पुलिस लगातार घोड़ासहन में छापेमारी करती रहती है और यहां से चोरी के सामान भी बरामद होते रहते हैं। माल के साथ-साथ शटरकटवा गिरोह के शातिर भी पकड़े जाते है। दो दिन पहले ही महाराष्ट्र पुलिस ने 53 लाख रुपये के आइफोन चोरी मामले में घोड़ासहन से एक शातिर को गिरफ्तार किया था। इधर मुम्बई पुलिस की छापेमारी के बाद आसपास में चर्चा का विषय बन गया कि आखिर कैसे इतने घड़ियां चोरी की गयी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।