Hindi Newsबिहार न्यूज़Shravani mela 2024 eight kanvariya died in Hazipur Vaishali Bihar due to Electric current shock

श्रावणी मेला में बड़ा हादसा, बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवरियों की मौत, 6 झुलसे; ये सब मरे

कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया। एक ट्रॉली पर डीजे और माइक सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया।

श्रावणी मेला में बड़ा हादसा, बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवरियों की मौत, 6 झुलसे; ये सब मरे
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 Aug 2024 01:33 AM
share Share

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवरियों की झुलसकर मौत हो गई। घटना  औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार की रात करीब 11.40 बजे की है। हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 कांवरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं।

कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया। एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में कांवरिए आ गए। करंट लगने से 9 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्थिति ठीक नहीं है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

इस मामले में हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि डीजे ट्राली में बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में माइक सट गया, जिससे ट्राली में करंट फैल गया और आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में झुलसे लोगों में दो ज्यादा गंभीर हैं। कांवरियों का जत्था हर साल पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाता है।

लोगों का आरोप- बिजली कर्मी ने फोन नहीं उठाया 

आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट लगा, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था।

घटना के बाद हंगामा

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया। मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी। रात करीब पौने दो बजे समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण माने, फिर सभी आठ शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं।

सभी मृतक जेठुई गांव के

इस घटना मे मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं।

1 . रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान

2 . राजा कुमार, पिता स्व. लाला दास

3 . नवीन कुमार, पिता. फुदेना पासवान

4 . अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत

5 . अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान

6 . चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान

7. कालू कुमार, पिता परमेश्वर पासवान

8. आशीष कुमार, पिता मिंटू पासवान

समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोग अड़े हुए थे। मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी। एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ ओमप्रकाश लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आक्रोशित लोग एनएच-322 हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर बैठे हुए थे। एसडीपीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित लोग बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। 

पुलिस पदाधिकारी का बयान

घटना की जांच की जा रही है। आक्रोशित लोगों की मांग है कि इन्होंने करंट ट्राली में उतरने के बाद बिजली कर्मियों को फोन किया था, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉस नहीं लिया। उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। आठो लोगों के शव को पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जाएगी। - रामबाबू बैठा, एसडीओ, हाजीपुर सदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें