लानत ऐसे नाना पर! स्कूल में रिश्तेदार बताया तो तोड़ा मासुम का हाथ, मां को फरसा से काट मार डाला
आठ साल के सदरे आलम को स्कूल में रिश्तेदारों का नाम लिखने का टास्क दिया गया था। बच्चे ने कॉपी में चचेरे नाना मोहम्मदीन मियां का नाम लिख दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने इतन बड़ा कांड कर दिया।

बिहार के बेतिया में इंसान के रूप में जी रहे एक हैवान ने मामूली सी बात के लिए रिश्ते के एक नाती का हाथ तोड़ दिया तो उसकी मां को काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना शिकारपुर थाने के बेलबनिया गांव में शुक्रवार शाम की है। वजह जानकर आपको भी ऐसे नाना पर घिन आ जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल में शिक्षक के दिए टास्क में परिवार के रूप में चचेरे नाना का नाम लिखने के विवाद में मासूम का हाथ तोड़ दिया गया। वहीं, पूछने गई मासूम की मां की फरसा से काटकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक आठ साल के सदरे आलम को स्कूल में रिश्तेदारों का नाम लिखने का टास्क दिया गया था। बच्चे ने कॉपी में चचेरे नाना मोहम्मदीन मियां का नाम लिख दिया। इस पर उसी स्कूल में पढ़ रही मोहम्मद्दीन की बेटी चिरइया से बच्चे सदरे का विवाद हुआ। घर लौटते समय आरोपी ने बच्चे को पकड़ लिया और जोरदार पिताई कर दी। इउसने सदरे को इतना पीटा कि उसका दाहिना हाथ टूट गया। रोते हुए सदरे के घर पहुंचने पर उसकी मां रसूल बानी खातून (51) के बताया।
बेटे का हाथ टूटने पर मां आरोपी नाना से पूछने गई। राक्षस बनने नाना ने उसपर भी फरसा से वार कर दिया। रसूल बानी को घायल देख बचाने गए चार भाइयों मोहम्मद जान मियां, अलीजान अंसारी, समिउल्लाह अंसारी और मंजूर अंसारी को भी धारदार हाथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। परिजनों ने पांचों को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से रसूल बानी व मो. जान को जीएमसीएच रेफर कर दिया। जीएमसीएच में शनिवार सुबह रसूल बानी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मो. जान की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। आरोपी नाना मोहम्मद्दीन फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना से आसपास के लोग भी काफी नाराज और गुस्से में हैं। पुलिस के आरोपी को जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग की गयी है। स्थानीय लोगों ने आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।
