शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब राजस्थान के कोटा से अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी
बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने ओसामा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। ओसामा की गिरफ्तारी शांति भंग करने के आरोप में की गयी है। सोमवार को ओसामा बिहार नंबर की गाड़ी से दो साथियों के साथ वहां गया था। जानकारी के मुताबिक ओसामा चुनाव प्रचार करने कोटा गया हुआ था। उसी दौरान राजस्थान पुलिस ने कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में ओसामा को दो साथियों संग गिरफ्तार किया। ओसामा के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की गयी है। कोटा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव को लेकर गहमागहमी है और प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार ओसामा पर कोई गंभीर अपराध का अबतक कोई आरोप होने की सूचना नहीं है। कोटा ग्रामीण के रामगंज थाना में ओसामा से पूछताछ की जा रही है।गौरतलब है कि जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में ओसामा शहाब पर सीवान और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद से ओसामा शहाब फरार चल रहा था।
वहीं सीआई मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि तीनों आरोपी बिहार में वारदात को अंजाम देने के बाद कार के माध्यम से गोवा की तरफ जा रहे थे। ऐसे में कोटा से झालावाड़ की तरफ नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले भर में नाकाबंदी की गई है। ऐसे में उंडवा में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग चल रही थी। तीनों आरोपी फिलहाल रामगंज मंडी जेल में बंद है।