ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना में मरीज की मौत पर प्राइवेट अस्पताल में हंगामा, परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान

पटना में मरीज की मौत पर प्राइवेट अस्पताल में हंगामा, परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान

राजधानी पटना के कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद रविवार को उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि भर्ती होने के बाद कराई गई जांच में मरीज की कोरोना...

पटना में मरीज की मौत पर प्राइवेट अस्पताल में हंगामा, परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान
पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 13 Jun 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी पटना के कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद रविवार को उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि भर्ती होने के बाद कराई गई जांच में मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी। अगले दिन अस्पताल की ओर से यह बताया कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है। उसे आईसीयू में भर्ती करना है। इसके बाद परिजनों को मरीज से मिलने पर रोक लगा दी गई। 

परिजनों का आरोप था कि पैसा ऐंठने के लिए यह सब किया गया। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गई। इस संबंध में कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। किसी भी पक्ष की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें