Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in Muzaffarpur after India Pakistan match two parties clashed over bursting of firecrackers heavy police force deployed

इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटाखा फोड़ने पर भिड़ गए दो पक्ष, 4 थानों की बुलानी पड़ी पुलिस

वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद मुजफ्फरपुर में पटाखे फोड़ने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद मारपीट से रोड़बाजी तक पहुंच गया। घटना के बाद इलाके में 4 थानों की पुलिस फोर्स तैनात है

Sandeep वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 15 Oct 2023 03:34 AM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की। और 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी। जिसका जश्न पूरे देश ने मनाया। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में जीत के बाद पटाखा फोड़ने को लेकर पुरानी गुदरी रोड में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जमकर मारपीट के साथ रोड़ेबाजी भी की गई। सूचना मिलने पर नगर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी भी दलबल के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इसके बाद शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से दोनों पक्षों को एक साथ बैठाया गया।

एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने दोनों पक्ष के लोगों को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर कराया। पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही है। बताया गया कि टीम इंडिया की जीत के बाद कई युवकों ने पुरानी गुदरी रोड में शौचालय मोड़ के पास पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। यहां कुछ लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों और दिल के मरीज को आतिशबाजी से परेशानी होगी।

इस पर पटाखा फोड़ रहे युवकों को लगा कि जान बूझकर उन्हें रोका जा रहा है। वह नहीं मानें तो दोनों ओर से कई लोग पहुंच गए। मारपीट शुरू हो गई। कुछ युवकों ने रोड़ेबाजी भी की। हालांकि मारपीट में कोई घायल नहीं हुआ है। उठापटक के कारण कुछ लोगों को चोट लगी है। एएसपी ने बताया कि मोहल्ले में पुलिस जवान एहतियातन कैंप करेंगे। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें