Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Robbers and goons protected in Nitish government Tejaswi attacked government on pretext of Purnia robbery

नीतीश सरकार में लुटेरों, गुंडों को संरक्षण; तेजस्वी ने पूर्णिया लूट के बहाने सरकार किया प्रहार

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में करोड़ों की लूट और सीतामढ़ी में पुलिस की बेरहम पिटाई की तस्वीरें जारी करके सरकार और पुलिस की खिंचाई की है। कहा है कि सरकार लूटेरों को बचाती है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 27 July 2024 08:21 AM
share Share

बिहार के पूर्णिया में शनिवार को अपराधियों ने एक ज्वेलरी शो रूम पर हमला कर दो करोड़ के हीरे जवाहरात और सोने से बने गहने लूट लिए। बीते कुछ दिनों से राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी अपराध की  घटनाएं हो रही हैं। इन वारदातों पर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर बड़ा हमला किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा है कि एनडीए की सरकार और पुलिस आपराधिक तत्वों को संरक्षण देती है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर  तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में करोड़ों की लूट और सीतामढ़ी में पुलिस की बेरहम पिटाई की तस्वीरें जारी करके सरकार और पुलिस की खिंचाई की है। उन्होंने लिखा है कि पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम से सरकारी लुटेरों ने 𝟐𝟎 मिनट में 𝟐𝟎 करोड़ लूट लिए। सीतामढ़ी के पुपरी में पुलिस की वर्दी में पुलिस के गुंडों ने फ़ुरक़ान शेख को अकारण इतना पीटा कि उसकी पेट की आँत बाहर आ गयी। नीतीश सरकार और उनकी भ्रष्ट पुलिस लुटेरों, अपराधियों, शराब माफिया और गुंडों को संरक्षण देती है तथा निर्दोष लोगों की हत्या करती है। बिहार में मुख्यमंत्री की अक्षमता एवं अरुचि तथा  प्रशासनिक अराजकता के कारण चहुंओर लूट, नकारापन, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। कहीं कोई अधिकारी किसी की सुनने वाला नहीं है।

तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में आपराधिक वारदातों में इजाफा हो गया है। नीतीश कुमार सुसाशन की सरकार के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को पूर्णिया में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तनिष्क शो रूम में ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने दो करोड़ से ज्यादा के गहने जेवर लूट लिए। शहर के लाइन बाजार स्थित तनिष्क शो रूम में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे डकैती हो गई। सात हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग दो करोड़ के आभूषण लूट लिये। आभूषण सोने एवं हीरे के हैं। डकैती की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वारदात को 15 मिनट के भीतर अंजाम दिया गया। फुटेज में दो बदमाशों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। बाकी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष लग रही है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू की गिरफ्तारी का वारंट जारी, आशिक की बीवी पर चलवाई थी गोली 
  

उधर सीतामढ़ी में पुलिस की बेरहमी का एक मामला सामने आया। ट्रेन के अंदर सीट के लिए झगड़ा हुआ तो रेल पुलिस के जवान ने एक युवक को इस तरह से पीटा कि उसकी आंत पेट से बाहर आ गई। हालांकि इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। लेकिन यह घटना अपने आप में शर्मनाक है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें