सड़क है या कुआं, बिहार में फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ा तो दिखी भयानक तस्वीर
हैरान कर देने वाली यह तस्वीर जहानाबाद जिले की है। बताया जा रहा है कि फल्गू नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से यहां सड़क बह गई है। सड़क बहने से मिर्जापुर, बरछी बीघा सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
मॉनसून की बारिश में बिहार में अलग-अलग जगहों पर पुल गिरने की खबरें तो अक्सर आ रही थीं। लेकिन अब जहानाबाद में सड़क बह जाने की खबर सामने आई है। सड़क का एक हिस्सा यहां बाढ़ के पानी में पूरी तरह बह गया। जिसकी वजह से यह सड़क किसी कुएं की तरह नजर आ रही है। हैरान कर देने वाली यह तस्वीर जहानाबाद जिले की है। बताया जा रहा है कि फल्गू नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से यहां सड़क बह गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहानाबाद जिले के मोदनगंज तथा घोसी अंचल क्षेत्र में नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पानी के तेज़ बहाव से मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के ही बंधुगंज क्षेत्र की सड़क पानी में बह गई। सड़क के बह जाने की वजह से मिर्जापुर, बरछी बीघा सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
पूरे देश में मानसून का बारिश हो रही है और कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। जहानाबाद जिले में भी विभिन्न स्थानों पर दो दिनों से जमकर बारिश हुई है। ज्यादा बारिश होने की वजह से यहां फल्गु नदी उफान पर है। हालत यह है कि नदी अब सड़कों को निगलने लगी है। मिर्जापुर गांव के पास बीच सड़क पर बढ़ा सा गड्ढा बन गया। जिसके बाद यह सड़क किसी कुएं की तरह दिखने लगा है।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि सड़क के बीच बने गड्ढे से पानी तेजी से बह रही है। कुछ लोग दूर से इस डरावने नजारे को देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि सड़क के बह जाने की वजह से सुल्तानपुर, करनजोत और नइमा गांव से संपर्क टूट गया है। कहा जा रहा है कि रविवार की सुबह यहां काफी तेज बारिश हुई थी जिसके बाद सड़क धीरे-धीरे धंस गई। स्थानीय लोगों ने यहां प्रशासन को इसकी जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।