Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD president Lalu yadav blames Nitish government on murder of Muesh Sahani father pay tribute

बिहार में अपराधियों का नंगा नाच, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर नीतीश सरकार पर बरसे लालू यादव

5 जुलाई की देर रात मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित उनके घर पर अपराधियों ने दर्दनाक मौत देते हुए हत्या कर दी थी। 16 जुलाई को बंद घर से उनका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था।

बिहार में अपराधियों का नंगा नाच,  मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर नीतीश सरकार पर बरसे लालू यादव
Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 28 July 2024 03:19 AM
share Share

पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड पर सियासत जारी है। लराष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस वारदात को लेकर नीतीश सरकार को ब्लेम किया है। शनिवार को लालू यादव मुकेश सहनी के दरभंगा जिले के बिरौल स्थित आवास पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।  लालू प्रसाद पटना से सीधे बिरौल पहुंचे और मुकेश सहनी मुलाकात की। उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। लालू प्रसाद ने दिवंगत जीतन सहनी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि इस दुख की घड़ी में राजद परिवार वीआईपी प्रमुख के साथ खड़ा है। ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मुकेश सहनी को पत्र भेजकर संवेदना व्यक्त की थी।

मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि अपराधियों द्वारा जीतन सहनी की हत्या की गई है। यह जघन्य अपराध है। उन्होंने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग की। लालू प्रसाद के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, समीर महासेठ, ललित यादव एवं अबू दोजाना भी थे। यह जानकारी प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यह जगजाहिर है कि अपराधियों ने नंगा नाच कर रहे हैं। नीतीश कमार का नाम लिए बगैर लालू यादव ने बिहार  की नीतीश सरकार की खिंचाई की। कहा कि अपराधियों ने बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। जिस तरह से अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या की है, वह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि जीतन सहनी के हत्यारों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसा करने का साहस नहीं कर सके। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के परिवार के सदस्यों से भी मिले और सभी सदस्यों को ढांढस बढाया। उन्होंने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की घड़ी में आप अकेले नहीं है। पूरा राजद परिवार आपके साथ है। हम लोग हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।

बताते चलें कि 15 जुलाई की देर रात मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित उनके घर पर अपराधियों ने दर्दनाक मौत देते हुए हत्या कर दी थी। 16 जुलाई को बंद घर से उनका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया।  पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूद के पैसों को लेकर हत्या की घटना हुई थी। मामले में पुलिस ने काजिम अंसारी को मुख्य आरोपी बताया और कुल 4 बदमाशों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पत्र भेजकर मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर शोक जताया और मुकेश सहनी को हिम्मत दी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें