दिल्ली कोचिंग हादसे पर भावुक हुए आरजेडी के मनोज झा, बोले- ये वेकअप कॉल है, सपने बांटे जा रहे हैं, साधन नहीं
दिल्ली कोचिंग हादसे पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ये हादसा वेकअप कॉल है, हम लोग न सुनने वाले देश में तब्दील हो रहे हैं। ये पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं
दिल्ली कोचिंग हादसे की गूंज संसद तक पहुंच गई है। इस मामले पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने इमोशनल भाषण दिया। उन्होने कहा कि कोचिंग इंस्टीट्यूट बहुत पावरफुल हो गए हैं। अब तो ये कहते हैं कि हम देश का कोई भी एग्जाम क्लियर करा सकते हैं। इनकी भूमिका मंत्री चयन में, सांसदों को चुनने में भी हो गई है। ये जो पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ कोचिंग इंस्टीट्यूट है, ये जड़ में हैं। और ये आपकी अर्बन प्लानिंग और अर्बन डेवलपमेंट को प्रभावित कर रहा है और इसलिए फल-फूल रहा है। कोचिंग सेंटर में मौत हुई है और हम आज चर्चा कर रहे हैं।
मनोज झा ने कहा कि हम लोग हादसों के देश में तब्दील हो गए हैं। एक बाबा भीड़ लगाता है, हादसे में लोग मर जाते हैं. हम श्रद्धांजलि देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. अपराध की घटना में महीनों की फेहरिस्त देख लीजिए..हादसे होते हैं, फिर आगे बढ़ जाते हैं। रेल हादसा होता है, एक दिन चर्चा होती है, फिर आगे बढ़ जाते हैं. सीवर में लोग उतरते हैं,मर जाते हैं। हादसा होता है तो उसकी तो चर्चा नहीं होती।
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि ये वेकअप कॉल है, वेकअप अलार्म। कहीं की सरकार हो, ये उसके लिए है, लेकिन क्या होता है जब नींद अच्छी आ रही होती है तो सुबह अलार्म बजता है। हम उठते हैं और अलार्म दबा कर बंद कर देते हैं। नहीं सुनना चाहते हैं अलार्म. हम न सुनने वाले देश में तब्दील हो रहे हैं. हादसे होते रहते हैं, हादसा पर हादसा, हादसा पर हादसा, एक दिन श्रद्धांजलि दे देते हैं। सपने लोगों में बड़े पैमाने पर बांटे जाते हैं पर साधन नहीं बंटते हैं. जब सपने और साधन के बीच में गैप होता है तो इस तरह के हादसे होते हैं।
आपको बता दें दिल्ली कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिसमें एक तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थीं। आईएएस बनने का सपना लेकर वो दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग में पढ़ रही थी। हादसे वाले दिन अंडरग्राउंडर बने लाइब्रेरी हॉल में अचानक तेजी से बारिश का पानी घुस आया। जिसके चलते 3 मिनट में पूरा हाल भर गया। और उसी में तान्या समेत 3 छात्रों की मौत गई थी। तान्या के पिता तेलंगाना में इंजीनियर हैं। और औरंगाबाद के नवीनगर में तान्या का पैतृक घर है।