Hindi NewsBihar NewsReligious places vandalized in Katihar anti social elements vandalized idol
कटिहार में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया खंडित; बवाल

कटिहार में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया खंडित; बवाल

संक्षेप: एसडीएम ने बताया की स्थानीय लोगों की एक कमेटी बनायी गयी है, जो धार्मिक स्थल पर काम करेगी। एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार होंगे। 

Thu, 25 Jan 2024 01:18 AMMalay Ojha हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल पर प्रतिमा को खंडित कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क को दो घंटे के लिए महियारपुर पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों ने महियारपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर आग लगा रेल सेवा भी पांच घंटे के लिए बाधित कर दी। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। एसडीएम ने बताया की स्थानीय लोगों की एक कमेटी बनायी गयी है, जो धार्मिक स्थल पर काम करेगी। एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार होंगे। 

मनोहरपुर पंचायत के जगवाटी वार्ड 11 व महियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से आक्रोशित ग्रामीण  महियारपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ शैलेश प्रीतम, बीडीओ रंधीर कुमार आदि ने जगवाटी गांव पहुंच शरारती तत्वों पर कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर मामले को शांत करवाया। जगवाटी के लोगों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कारवाई की मांग की। एसडीएम तथा एसडीपीओ के आश्वासन पर ग्रामीण मान गये तथा सड़क से जाम समाप्त हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस बीच लगभग दो घंटा फोरलेन सड़क जाम रहा। सड़क के दोनों किनारे वाहनो की लंबी कतारे लगी रही। एसडीएम ने बताया की स्थानीय लोगों की एक कमेटी बनायी गयी है, जो धार्मिक स्थल पर काम करेगी। एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार होंगे। 

पांच घंटा मनिहारी स्टेशन पर खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन 
फोरलेन सड़क से जाम समाप्त होने के बाद एसडीएम के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी महियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पदाधिकारी उग्र लोगो को समझाने में जुट गये। एसडीएम, एसडीपीओ ने कटिहार से आये आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्यूरिटी कमांडेंट डीके शर्मा, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार आदि के साथ मिलकर महियारपुर स्टेशन के आसपास के लोगों से बात कर दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने अज्ञात के विरूद्ध पुलिस को आवेदन दिया। एसडीपीओ ने सिविल तथा रेलवे पुलिस के साथ मिलकर जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका। 

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द 
इस बीच तेजनारायणपुर से कटिहार जा रही 07535 डेमू पैसेंजर ट्रेन को मनिहारी रेलवे स्टेशन पर पांच घंटा रोक दिया गया। मनिहारी स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि तेजनारायणपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन को शाम 5:05 बजे लगभग पांच घंटे विलंब से कटिहार भेजा गया है। वहीं जयनगर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन भी कटिहार से मनिहारी आई है। उन्होंने बताया की कटिहार से तेजनारायणपुर तथा तेजनारायणपुर से कटिहार एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।