ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारराहतः बिहार में कोरोना के मामलो में कमी, नए केस से करीब दोगुने हुए स्वस्थ

राहतः बिहार में कोरोना के मामलो में कमी, नए केस से करीब दोगुने हुए स्वस्थ

बिहार में बुधवार को 4063 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, करीब दोगुने संक्रमित स्वस्थ हो गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7454 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में एक दिन पूर्व...

राहतः बिहार में कोरोना के मामलो में कमी, नए केस से करीब दोगुने हुए स्वस्थ
पटना लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Jan 2022 08:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में बुधवार को 4063 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, करीब दोगुने संक्रमित स्वस्थ हो गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7454 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में एक दिन पूर्व 4551 नये संक्रमित मिले थे।

इस तरह पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में 488 संक्रमण के मामले कम हो गए। इसके पूर्व राज्य में 8 जनवरी, 2022 को 4526 और दूसरी लहर के दौरान वर्ष 2021 के 26 मई को 4022 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। वहीं, एक दिन पूर्व राज्य में 3786 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए थे।  

पटना में बुधवार को 999 नये संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में एक दिन पूर्व 1218 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में पटना में भी संक्रमण के 219 मामले कम मिले। वहीं, समस्तीपुर में 296 और भागलपुर में 214 नये संक्रमितों की पहचान हुई। समस्तीपुर में पिछले 24 घंटे में 103 कम संक्रमण के मामले मिले जबकि भागलपुर में मामूली कमी आयी। वहीं, पूर्णिया में 218 नये संक्रमितों की पहचान हुई। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के नौ जिलों में सौ से दो सौ के बीच नये संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें बेगूसराय में 133, दरभंगा में 136,  कटिहार में 157,मधेपुरा में 142, मुंगेर में 101, मुजफ्फरपुर में 136, नालंदा में 122,सारण में 126 व पश्चिमी चंपारण में 106 नये संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 7 लाख 99 हजार 267 संक्रमितों की पहचान की गयी है और इनमें से अबतक 7 लाख 56 हजार 629 संक्रमित स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,156 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

विभाग के अनुसार राज्य के 25 जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मिले। इनमें अररिया में 53, अरवल में 30, औरंगाबाद में 61, बांका में 67,  भोजपुर में 58, बक्सर में 53, पूर्वी चंपारण में 97, गया में 53, गोपालगंज में 51, जमुई में 42, जहानाबाद में 19, कैमूर में 13, खगड़िया में 17, किशनगंज में 39, लखीसराय में 24,  मधुबनी में 64,  नवादा में 14,  रोहतास में 46, सहरसा में 25, शेखपुरा में 40, शिवहर में 34, सीतामढी में 44, सीवान में 58, सुपौल में 43, वैशाली में 96 और अन्य राज्यों से बिहार आए 36 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 48 हजार 164 सैँपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर घटकर 2.74 फीसदी हो गयी। एक दिन पूर्व संक्रमण दर 2.96 फीसदी था। इस दौरान राज्य मे सर्वाधिक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके पूर्व 16 जनवरी को 9 संक्रमितों की एक दिन में मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढकर 94.21 फीसदी से बढकर 94.67 फीसदी हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 30,481 सक्रिय मरीज है। वहीं, इसके पूर्व राज्य में 26 मई, 2021 को 30,992 सक्रिय मरीज थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें