ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहाररेलवे यात्रियों को राहत, लंबी दूरी की ये 16 ट्रेनें अब जनवरी और फरवरी तक चलेंगी, देखें लिस्ट

रेलवे यात्रियों को राहत, लंबी दूरी की ये 16 ट्रेनें अब जनवरी और फरवरी तक चलेंगी, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली कुल आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि...

रेलवे यात्रियों को राहत, लंबी दूरी की ये 16 ट्रेनें अब जनवरी और फरवरी तक चलेंगी, देखें लिस्ट
पटना। वरीय संवाददाताTue, 29 Dec 2020 09:46 AM
ऐप पर पढ़ें

यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली कुल आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि फरवरी के पहले सप्ताह तक बढ़ा दी गई है। 

इन गाड़ियों का ठहराव और समय पूर्ववत रहेगा। सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। 
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में यात्रियों की मांग को देखकर विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि टाटा-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलाई जाएगी। वहीं छपरा से टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी।

उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक जबकि न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2021 तक चलाई जाएगी। बरौनी एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि एर्नाकुलम से बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। मुजफ्फरपुर अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी तक चलेगी। वापसी में अहमदाबाद मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक चलाई जाएगी।

दरभंगा जालंधर सिटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक जबकि जालंधर सिटी दरभंगा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। सहरसा अमृतसर स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी वहीं, अमृतसर सहरसा स्पेशल 1 फरवरी तक चलेगी। दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी तक चलेगी। अमृतसर से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। सहरसा आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि आनंद विहार टर्मिनल सहरसा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 28 जनवरी तक किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें