रेल यात्रियों के लिए राहत: पटना के रास्ते चलाई जाएंगी 20 जोड़ी पर्व स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व में चलाई गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें पटना समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अलग-अलग राज्यों के बीच चलेंगी। कुल...

offline
रेल यात्रियों के लिए राहत: पटना के रास्ते चलाई जाएंगी 20 जोड़ी पर्व स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
Amit Gupta वरीय संवाददाता , पटना
Wed, 23 Jun 2021 9:51 AM

पूर्व में चलाई गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें पटना समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अलग-अलग राज्यों के बीच चलेंगी। कुल 20 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें से आठ जोड़ी ट्रेन पटना से होकर चलाई जाएंगी जबकि बाकी 12 जोड़ी ट्रेन पूर्व मध्य रेल के दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तिथियों यानी सारणी के हिसाब से होगा। ट्रेन रोजाना, वीकली और हफ़्ते में दो दिन और चार, पांच दिन भी चलेंगी। पटना के अलावा बिहार के स्टेशनों से होकर दिल्ली, पंजाब, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों में भी यात्रिओं को स्पेशल भाड़ा लगेगा। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी।

पटना से होकर इन ट्रेनों का होगा परिचालन:
ट्रेन संख्या    ट्रेन का नाम  परिचालन का दिन
02317   कोलकाता अमृतसर स्पेशल  रवि बुध 02318 अमृतसर कोलकाता स्पेशल मंगल शुक्र 02325 कोलकाता नांगल डैम स्पेशल गुरु
 02326 नांगल डैम कोलकाता स्पेशल शनि
 03005 हावड़ा अमृतसर स्पेशल प्रतिदिन
 03006 अमृतसर हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन
 03423  भागलपुर अजमेर स्पेशल गुरु
 03424 अजमेर भागलपुर स्पेशल शनि
03429 मालदा टाउन आनंद विहार ट स्पेशल शुक्र 03430 आनंद विहार ट मालदा टाउन स्पेशल शनि
 02327 हावड़ा देहरादून फेस्टि स्पे मंगल, शुक्र
 02328 देहरादून हावड़ा स्पे बुध, शनि
 02331 हावड़ा जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल मंगल, शुक्र, शनि
 02332 जम्मूतवी हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल गुरु रवि सोम
 02369 हावड़ा देहरादून फेस्टिवल स्पेशल सोम, बुध, गुरु, शनि, रवि
 02370 देहरादून हावड़ा त्यौहार स्पेशल सोम, मंगल, गुरु, शुक्र, रवि

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
IRCTC Booking Irctc Website Train Ticket Booking
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें