मिड डे मील में मिला चूहा और कपड़ा, प्रभारी, प्रधानाध्यापक और रसोइया पर गिरी गाज
इधर जांच के बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर के प्रभारी हेडमास्टर पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं मध्य विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रसोईये को भी कार्यमुक्त किया गया।
बिहार के सासाराम जिले में मध्याह्न भोजन में कथित चूहा व पोटली मिलने की घटना पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भोजन में चूहा मिलने वाले उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर के प्रभारी को निलंबित करते हुए रसोइया को कार्यमुक्त कर दिया गया। जबकि भोजन में पोटली मिलने के मामले में मध्य विद्यालय जलालपुर के हेडमास्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग द्वारा कहा गया है कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर में भोजन के अंदर चूहा मिलने का मामला आया था।
जबकि मध्य विद्यालय जलालपुर में कपड़े की पोटली मिली थी। दोनों घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कराई गई। जांच में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व रसोईया की लापरवाही के साथ एनजीओ की उदासीनता सामने आई। जांच के बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर के प्रभारी हेडमास्टर पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं मध्य विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रसोईये को भी कार्यमुक्त किया गया।
साथ ही मध्याह्न भोजन की कार्य में लगी एनजीओ के सभी कर्मियों को भी कार्यमुक्त करते हुए उक्त तिथि के भुगतान किये जाने वाली राशि में कटौती की गई है। बताया जाता है कि डीपीओ मध्याह्न भोजन ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रविवार से मध्याह्न भोजन फिर से शुरू कराई।
10 दिनों के अंदर दो मामले आए थे सामने
10 दिनों के अंदर भोजन में चूहा व कपड़े की पोटली मिलने का मामला सामने आया था। दोनों मामले करगहर प्रखंड से थे। बताया जाता है कि करगहर प्रखंड की 40 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन आपूर्ति का काम एनजीओ करती है। जबसे एनजीओ द्वारा खाना आपूर्ति की जा रही है। तब से विद्यालय के प्रधान व एनजओ के बीच नहीं बन रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों घटना साजिश के तहत की गई है। बताया जाता है कि घटना के बाद प्रखंड क्षेत्र की सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक डरे-सहमे हैं। अभिभावकों का कहना है कि मध्याह्न भोजन को लेकर साजिश चल रही है। इसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ सकता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन, रवीन्द्र कमार ने बताया कि पोटली में कोई जहरीली चीज नहीं थी। सिर्फ जहरीली चीज मिलने की अफवाह फैलाया गई थी। सभी बच्चे स्वस्थ्य थे। उन्होंने कहा कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर के प्रभारी को निलंबित व मध्य विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रसोईये को कार्यमुक्त करते हुए एनजीओ के सभी कर्मियों को हटाया गया है। रविवार से उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर में मध्याह्न भोजन फिर से शुरू करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।