बंदरों के उत्पात से एक घंटे तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस, यात्री हलकान

दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड पर चौसा के समीप बंदरों के कारण राजधानी एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोकना पड़ा। बंदरो के कुदन से इंसुलेटर टुट गया। रेल कर्मियों के द्वारा इंसुलेटर को सही कराया गया।...

offline
बंदरों के उत्पात से एक घंटे तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस, यात्री हलकान
Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान , बक्सर
Thu, 28 Jan 2021 8:39 PM

दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड पर चौसा के समीप बंदरों के कारण राजधानी एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोकना पड़ा। बंदरो के कुदन से इंसुलेटर टुट गया। रेल कर्मियों के द्वारा इंसुलेटर को सही कराया गया। इंसुलेटर दुरुस्त होने के बाद रेल परिचालन को शुरू हो पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को चौसा स्टेशन के समीप कुछ बंदर उछल-कुद मचा रहे थे। इसी दौरान एक बंदर इंसुलेटर पर कुद पड़ा। इंसुलेटर पर कुदने के कारण ओवरहेड तार से संपर्क टूट गया। उक्त दौरान राजेन्द्रनगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को चौसा के समीप पवनी हाल्ट पर रोका गया। ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। यात्री ट्रेन के रुकने के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हो गए। हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। रेलवे यांत्रिक विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आई खराबी को दुरुस्त किया गया। खराबी दुरुस्त होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया। तार टूटने के कारण अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Rajdhani Express Bihar News Patna News Indian Railways
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें