Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

रेलवे को चूना लगा रहे साढ़े नौ हजार बेटिकट यात्रियों पर चला चाबुक, धरपकड़ कर वसूला 54.5 लाख

पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में बिना टिकट यात्रा करने वाले .यात्रियों पर शिकंजा कसने की मुहीम चलाई। रेलवे ने धरपकड़ की और साढ़े नौ हजार बेटिकट यात्रियों से 54.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, हाजीपुर
Sun, 28 Jul 2024, 12:45:PM
अगला लेख

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिना टिकट/यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए 26 जुलाई को देर रात्रि तक पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। ताकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गई और बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जांच अभियान में कुल 09 हजार 420 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 54 लाख 40 हजार रुपए वसूले गए

दानापुर मंडल में बिना टिकट और अनियमित तरीके से यात्रा करने वाले 3140 यात्रियों को पकड़ा गया। धरपकड़ के बाद इन लोगों पर रेलवे का चाबुक चला और जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए लोगों से कुल 18 लाख 86 हजार वसूल किए गए । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 970 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 05 लाख 17 हजार रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 920 यात्रियों को पकड़ा गया 04 लाख 32 हजार रूपए वसूल किए गए । जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 2570 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 13 लाख 88 हजाऱ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 1820 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। इस जांच अभियान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। इस तरह रेलवे ने भारी सुरक्षा बल की मदद से बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़कर जुमार्ना को वसूला।

 

ऐप पर पढ़ें
Bihar NewsRailway
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन