ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारदरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, फाइनल सर्वे शुरू

दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, फाइनल सर्वे शुरू

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से नरकटियागंज स्टेशन तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जायेगा। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। दरभंगा से सीतामढ़ी, रक्सौल होते हुए नरकटियागंज स्टेशन तक रेलवे...

दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, फाइनल सर्वे शुरू
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 24 Dec 2020 09:15 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से नरकटियागंज स्टेशन तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जायेगा। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। दरभंगा से सीतामढ़ी, रक्सौल होते हुए नरकटियागंज स्टेशन तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे से मिली मंजूरी के बाद कंस्ट्रक्शन विभाग ने अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। फिलहाल इसके लिए रेलवे ने फाइनल सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।

 दरभंगा से नरकटियागंज तक 190 किलोमीटर की दूरी तक दोहरीकरण कार्य को पूरा किया जाएगा। फाइनल सर्वे बाद इसका प्राक्कलन तैयार किया जायेगा। फिर आगामी वर्ष के आम बजट में निर्माण कार्य के लिये राशि आवंटित किये जाने की संभावना है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में दोहरीकरण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

नरकटियागंज जाने में लगेगा कम समय फिलहाल दरभंगा से नरकटियागंज तक सिंगल लाइन है। उक्त ट्रेन पर लंबी दूरी के लिये कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन सिंगल लाइन के कारण ट्रेनों को रोक कर एक से दूसरी ट्रेन को पास दिया जाता है। रेलवे को ससमय परिचालन करने में क्रॉसिंग सबसे बड़ा बाधक माना जाता है। जब दोहरीकरण पूरा होने पर यह समस्या खत्म हो जाएगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें