ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारRahul Gandhi in bihar : 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज- राहुल

Rahul Gandhi in bihar : 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज- राहुल

देश की दो शीर्ष सियासी शख्सियतें शनिवार को बिहार में हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में तो उनसे महज 80 किलोमीटर के फासले पर सुपौल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को...

Rahul Gandhi in bihar : 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज- राहुल
सुपौल, हिन्दुस्तान टीम Sat, 20 Apr 2019 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की दो शीर्ष सियासी शख्सियतें शनिवार को बिहार में हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में तो उनसे महज 80 किलोमीटर के फासले पर सुपौल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित कर रहे हैं। दोनों आला नेताओं की बिहार में ये चौथी चुनावी रैलियां है। इससे पहले आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तीन-तीन सभाएं कर चुके हैं। पीएम की सभाएं गया, जमुई और भागलपुर में हुई हैं। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्णियां, गया और कटिहार में सभाएं चुके हैं।

पढ़ें राहुल गांधी के भाषण की अहम बातें 

- लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देंगे। - राहुल गांधी

- राहुल ने सुपौल में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे। एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट।

- अगर किसान 20 हजार लोन लेता है, तो सरकार उसे जेल में डाल देती है। चुनाव के बाद कर्ज नहीं चुकाने पर किसी भी किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा। - राहुल गांधी

- 45 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। - राहुल गांधी

- राहुल ने यहां आरोप लगाया कि अभी आपका पैसा पूंजीपतियों के खाते में जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनी तो उनका पैसा आपके खाते में आएगा।

- पीएम नरेंद्र मोदी को बताने के लिए गरीबों के खाते में पैसे डालना चाहता हूं। पांच करोड़ लोगों के खातों में पैसे डालना चाहता हूं। गरीबों को पैसे क्यों नहीं दिए जा सकते हैं। - राहुल गांधी

- सुपौल में राहुल गांधी का संबोधन शुरू, राहुल ने कहा- 2008 में बाढ़ आयी थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित की थी। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया और सुपौल का दौरा किया। इस बार बाढ़ आयी तो पीएम मोदी आए क्या?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें