ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना में एसएससी एमटीएस का पर्चा लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

पटना में एसएससी एमटीएस का पर्चा लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

अभी नीट पर्चा लीक का मामला थमा भी नहीं था कि रविवार को एसएसएसी एमटीएस के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पहले फेसबुक फिर वाट्सएप पर देखते ही देखते दोनों पालियों के प्रश्नपत्र और मॉडल उत्तर...

पटना में एसएससी एमटीएस का पर्चा लीक, सोशल मीडिया पर वायरल
Madan.tiwariसंवाददाता,पटनाSun, 14 May 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

अभी नीट पर्चा लीक का मामला थमा भी नहीं था कि रविवार को एसएसएसी एमटीएस के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पहले फेसबुक फिर वाट्सएप पर देखते ही देखते दोनों पालियों के प्रश्नपत्र और मॉडल उत्तर शेयर किए जाने लगे।
परीक्षा खत्म होने के बाद जब वायरल हुए प्रश्न को मिलाया गया तो पहली पाली के गणित और रीजनिंग और दूसरी पाली के रीजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न और उत्तर हूबहू मिल गए। इधर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में छात्रों के देर से पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं देने से काफी बवाल हुआ। मुजफ्फरपुर में दो दर्जन स्कूलों में तोड़फोड़, रोड़ेबाजी और सड़क पर आगजनी हुई, वहीं भागलुपर के नयाबाजार चौक को छात्रों ने दो घंटे तक जाम कर दिया। 
 कोचिंग संचालकों ने पोस्ट किया 
परीक्षा के दौरान ही कुछ कोचिंग संचालकों ने एमटीएस का पर्चा फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। एक कोचिंग की संचालिका ने पहली पाली के प्रश्नपत्र के सेट का फोटो और उत्तर 11 बजे अपने फेसबुक पेज पर डाल दिया। थोड़ी देर में वाट्सएप पर भी मॉडल उत्तर वायरल हो गए। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चली।  
दूसरी पाली का भी प्रश्न व उत्तर कर दिया अपलोड
कोचिंग संचालिका ने पहली पाली की ही तरह दूसरी पाली के भी प्रश्नपत्र का फोटो और उसका उत्तर लगभग ढाई बजे अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दिया। इसमें प्रश्न पत्र रीजनिंग का था तो उत्तर अंग्रेजी का। दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4 बजे तक चली। परीक्षा खत्म होने के बाद अपलोड प्रश्न के पेज का रीजनिंग के प्रश्न सेट से मिलान किया गया तो वह मिल रहा था। वहीं अंग्रेजी का उत्तर परीक्षा में पूछे गए अंग्रेजी के प्रश्नों के विकल्प से मिल रहे थे। 
अभ्यर्थियों ने कहा, ज्यादातर प्रश्न और उत्तर मैच कर गए 
दोनों पाली में वायरल हुए प्रश्नपत्र और उत्तर को अभ्यर्थियों ने सही बताया। पीएन एंग्लो में परीक्षा देने वाले आदर्श कुमार और कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा देकर निकले रौशन कुमार ने बताया कि वायरल हुआ प्रश्नपत्र और उत्तर सही है। रौशन ने बताया कि पहली पाली में रीजनिंग और गणित का उत्तर हूबहू मिल रहा है। 
पहले चरण की एक पाली की परीक्षा हो चुकी है रद्द
एमटीएस के पहले चरण की परीक्षा 30 अप्रैल को हुई थी। तब दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र भी आउट हो गया था। आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था।  
राज्य में 149 परीक्षा केंद्र गए थे बनाए
एमटीएस के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना में 58 केंद्र थे। लगभग केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। सुल्तानगंज और दानापुर के एक-एक सेंटर पर देर से आए अभ्यर्थी भी प्रवेश चाह रहे थे। इसमें थोड़ा हंगामा हुआ।  
 

टाइमलाइन : 
9.30 बजे तक : पहली पाली के लिए परीक्षार्थियों को मिली इंट्री
10 बजे - पहली पाली की परीक्षा शुरू
11 बजे - कोचिंग संचालिका ने फेसबुक पेज पर प्रश्न पत्र और उत्तर किया पोस्ट
12 बजे - पहली पाली की परीक्षा खत्म, परीक्षार्थियों ने कहा, हूबहू आए प्रश्न पत्र और उत्तर
1.30 बजे तक - दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों को मिली इंट्री
2 बजे - दूसरी पाली की परीक्षा शुरू
2.30 बजे - प्रश्न पत्र और मॉडल उत्तर कोचिंग संचालिका ने फेसबुक पर किया पोस्ट
4 बजे - परीक्षा समाप्त, अभ्यर्थियों ने कहा, हूबहू आए अंग्रेजी और रीजनिंग के प्रश्न उत्तर

कोट : 
पुलिस को प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही आगे कुछ कहा जा सकता है। 
- मनु महाराज, एसएसपी। 

उत्तर प्रदेश और बिहार की कई जगहों पर प्रश्नपत्र लीक होने और उसके सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है। मामले की पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गयी है।  
राहुल कुमार सचान, क्षेत्रीय निदेशक, एसएससी (मध्य)


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें