5 घंटे में दो बार हैक हुई पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट; मलेशिया से हुई हैकिंग, डाटा में सेंधमारी की साजिश
पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पांच घंटे में दो बार हैक हुई। हैकिंग की ये साजिश मलेशिया से रची गई। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी। विश्वविद्यालय अब इस मामले में FIR कराएगा।
पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकर्स ने रविवार को दो बार हैक किया गया। पहली बार 15 मिनट तक हैकर ने हैक कर रखा लेकिन इस बीच पूर्णिया विश्वविद्यालय के किसी भी पदाधिकारी को भनक तक नहीं लगी। लेकिन सोशल मीडिया ग्रुप में पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकिंग की घटना सार्वजनिक होने लगी, इसके बाद ही यह चर्चा शुरू हो गई, कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पैनी नजर संबंधित पदाधिकारी नहीं रख रहे है। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया का वेबसाइट को हैकर्स के द्वारा पहली बार 1 बजकर 45 मिनट पर हैक किया गया। इसके बाद 2 बजे वेबसाइट अपने आप ही ठीक हो गई।
इसके बाद हैकर्स के ने 5 बजकर 5 मिनट पर दोबारा पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया है। दूसरी बार हैक होने के बाद से विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकर्स के चंगुल से करीब दो घंटे के बाद छूटी। इससे पहले भी हैकर्स के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बना ली गई थी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट को मलेशिया से हैक किया गया है। वेबसाइट हैक होने के बाद से विश्वविद्यालय के वेबसाइट को मेंटेनेंस पर रखा गया था।
कुलपति ने बताया कि वेबसाइट के हैक होने से विश्वविद्यालय के डाटा पर कोई असर नहीं पड़ा है। विश्वविद्यालय का डाटा सुरक्षित है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के आईटी सेल के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर उपाय किए जा रहे हैं। हैकर्स के द्वारा वेबसाइट पर कुछ भी अपलोड न कर दिया जाए, इसके प्रति पूर्णिया विश्वविद्यालय का आईटी सेल सजग व सचेत है।
सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्थानीय थाना में वेबसाइट हैक के मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि दूसरी बार वेबसाइट हैक होने के करीब 2 घंटे के बाद हैकर्स के चंगुल से वेबसाइट निकल गया और ठीक से कार्य करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।