ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारPM Modi Patna Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले जेडीयू ने उठाई विशेष राज्य की मांग, जानिए उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा

PM Modi Patna Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले जेडीयू ने उठाई विशेष राज्य की मांग, जानिए उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर उनका स्वागत करने के साथ ही यह भी कहा कि उनसे उम्मीद करता हूं कि बिहार को कुछ विशेष (राज्य का दर्जा) अवश्य ही देने की कृपा करेंगे।  

PM Modi Patna Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले जेडीयू ने उठाई विशेष राज्य की मांग, जानिए उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाTue, 12 Jul 2022 07:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर उनका स्वागत करने के साथ ही यह भी कहा कि उनसे उम्मीद करता हूं कि बिहार को कुछ विशेष (राज्य का दर्जा) अवश्य ही देने की कृपा करेंगे।  

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति रही है। सत्ता संभालने के बाद नीतीश जी को अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करना था, जिनमें से एक थी कि काजल की कोठरी में रह कर अपने को बेदाग बचा लेना। ऐसा करने में वे पूर्णतः सफल रहे। 

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि पीएम मोदी की मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में काम करते हुए मैंने अनुभव किया है कि भ्रष्टाचार रूपी काजल के पास उतनी स्याही नहीं कि अपनी छिटें उनके दामन तक पहुंचा सके। कुशवाहा ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पार्टी में स्पष्ट तौर पर वैचारिक विभिन्नताएं हैं और स्वाभाविक रूप से रहेंगी। इसके बावजूद कुछ ऐसी समानताएं ही उक्त दोनों नेताओं के साथ चलने का आधार भी बनाती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें