Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi met JDU MPs discussed these issues including development of Bihar

पीएम मोदी ने जेडीयू के सांसदों से की मुलाकात, बिहार के विकास समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

संसद भवन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसदों से मुलाकात की। और एक्स पर फोटो पोस्ट कर जानकारी भी दी। इस दौरान बिहार के विकास को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने जेडीयू के सांसदों से की मुलाकात, बिहार के विकास समेत इन मुद्दों पर की चर्चा
Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली पटनाThu, 27 June 2024 12:42 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान जदयू सांसद ललन सिंह, लवली आनंद समेत अन्य सांद मौजूद रहे। इस दौरान बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के नेतृत्व हो रहे विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जनता दल यूनाइटेड के सांसदों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी निष्ठा से समर्पित रहने के संकल्प को दोहराया।

आपको बता दें आज लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र हुआ। जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया। सत्र के समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सहयोगी दल, जेडीयू के सांसदों से मुलाकात की है। साथ ही एक्स पर पोस्ट करके मुलाकात की जानकारी भी दी। 
 

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए लिखा कि जेडीयू के सांसदों के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी पार्टियों का साथ मिलकर काम करने और बिहार में खराब शासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ संघर्ष करने का लंबा इतिहास रहा है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व ने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हम सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

आपको बता दें बिहार में लोकसभा चुनाव बीजेपी और जेडीयू ने साथ मिलकर लड़ा था। जेडीयू के 12 और बीजेपी के भी 12 सांसद जीतकर आए थे। एनडीए गठबंधन में नीतीश की पार्टी जेडीयू तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दूसरे नंबर पर टीडीपी है। जिसके 16 सांसद है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयी के दो सांसद मंत्री बने हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें