ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमुझे मेरी पत्नी दिला दीजिए साहब..., समस्तीपुर में युवक ने एसपी से लगाई गुहार

मुझे मेरी पत्नी दिला दीजिए साहब..., समस्तीपुर में युवक ने एसपी से लगाई गुहार

युवक सहरसा जिले का रहने वाला मिथुन कुमार है। जिस लड़की को वह अपनी पत्नी बताता है वह समस्तीपुर में तैनात महिला सिपाही है। महिला सिपाही उसे अपना पति मानने से साफ साफ इनकार कर रही है।

मुझे मेरी पत्नी दिला दीजिए साहब...,  समस्तीपुर में युवक ने एसपी से लगाई गुहार
Sudhir Kumarहिन्दुस्तान,समस्तीपुरFri, 22 Jul 2022 01:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के समस्तीपुर में एक युवक ने एसपी हृदयकांत को आवेदन देकर अपनी सिपाही पत्नी दिलाने के लिए इंसाफ की गुहार लगायी है। युवक सहरसा जिले का रहने वाला मिथुन कुमार है। जिस लड़की को वह अपनी पत्नी बताता है वह समस्तीपुर में तैनात महिला सिपाही है। कथित पत्नी उसे अपना पति मानने से इनकार कर रही है जबकि युवक अपने दावे पर अडिग है।एसपी ने इस महिला थाने को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

समस्तीपुर एसपी को दिए गए आवेदन में मिथुन कुमार ने कहा है कि वह सहरसा में सैनिक बहाली की तैयारी करता था। वहीं आलमनगर निवासी हरप्रीति कुमारी बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी। तैयारी के दौरान ही दोनों की् दोस्ती हुई। दोस्ती चुपके चुपके बहुत जल्द ही प्यार में बदल गयी। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। माता पिता कि मर्जी से दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। उसके बाद लड़की को बिहार पुलिसल में नौकरी लग गई। नौकरी में घूस देने के नाम पर उसने मिथुन से करीब दस से 12 लाख रुपये ले लिया।

हरप्रीति की सिपाही में नौकरी लग गई। विभाग द्वारा  उसे  ट्रेनिंग के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया। समस्तीपुर आने के बाद ट्रेनिंग की व्यस्तता से दोनों में बातचीत बंद हो गयी। परेशान  मिथुन ने जब लड़की के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने शादी करने की बात को खारिज कर दी।

वहां से निराश होकर मिथुन पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंचा। यहां भी उसे धोखा मिला। महिला
सिपारी हरप्रीति ने भी उसे अपना पति मानने से इंकार कर दिया। मिथुन का कहना है कि शादी मंदिर में
शादी हुई थी जिसमें दोनों के परिवार के लोग शामिल थे। लेकिन, लड़की के माता पिता भी शादी से इनकार
कर रहे हैं।

फिलहाल हरप्रीति कुमारी समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित है। पुलिस के लिए
यह काफी कठिन केस है क्योंकि मामला दिल का है जिसमें गवाह भी दिल ही है।  महिला थाना अध्यक्ष
पुष्पलता को जांच की जिम्मदारी दी गयी है। पुष्पलता  ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की
जा रही है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें