ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना में महिला पार्षद ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगाया बदसलूकी का आरोप

पटना में महिला पार्षद ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगाया बदसलूकी का आरोप

राजधानी पटना के वार्ड संख्या 65 की पार्षद तरुणा राय ने चिरैयाटाल पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की शाम की है। पार्षद ने मेयर समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों...

पटना में महिला पार्षद ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगाया बदसलूकी का आरोप
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 03 Mar 2021 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी पटना के वार्ड संख्या 65 की पार्षद तरुणा राय ने चिरैयाटाल पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की शाम की है। पार्षद ने मेयर समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

बताया कि मंगलवार की शाम वह कार से सिटी स्थित घर आ रही थीं। तभी चिरैयाटांड के पास एक जवान पास आकर बोला कि आपकी कार पर पार्षद का बोर्ड लगा है। जिसका दो हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होंने जब कहा कि वे स्वयं पार्षद हैं और घर लौट रही हैं तो पुलिसकर्मी बिफर गया और कुर्सी पर बैठे पदाधिकारी के पास जाने को कहा। 

महिला पार्षद ने पुलिस पदाधिकारी से कहा कि वे जुर्माना भरने को तैयार हैं, लेकिन पहले नियमावली की प्रति उपलब्ध कराएं। इस बात पर पुलिसकर्मी भड़क गए। तरुणा राय ने निगमायुक्त, महापौर व उप महापौर समेत पुलिस अधिकारियों को बदसलूकी की जानकारी दी है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें