ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला पटना, तीन कारोबारियों को मारी गोली, एक की मौत; जमकर हंगामा और बवाल
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। रंगदारी के लिए शेखपुरा के रहने वाले सोनु ने गाोली चलाई।
रंगदारी को लेकर शुक्रवार की देर रात बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थानांतर्गत पिपरा इलाके में अपराधियों ने छड़ और सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार और इलेक्ट्रिक दुकानदार (दो सहोदर भाइयों) गजेंद्र कुमार (28) और शिवम कुमार (23) को गोली मार दी। मौके पर ही रामकृष्णानगर के शेखपुरा निवासी राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि, दोनों सहोदर भाई घायल हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर, घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि रंगदारी को लेकर शेखपुरा के रहने वाले सोनू कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गोलीबारी की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
रंगदारी मांगने वालों से भिड़ गए गजेंद्र और शिवम
रंगदारी के लिए शुक्रवार की देर रात रामकृष्णानगर थानांतर्गत पिपरा इलाके में बदमाशों ने व्यवसायियों को गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों सहोदर भाइयों और राजेश की दुकान पिपरा बाजार में स्थित एक मार्केट के पास है। 10-15 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आये। कुछ अपराधी पैदल और कई बाइक पर सवार थे। अपराधी सबसे पहले राजेश कुमार के छड़-सीमेंट की दुकान में घुसे। वहां उनसे रंगदारी मांगी। यह देख इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले दोनों सहोदर भाई गजेंद्र और शिवम अपराधियों से भिड़ गये। इस पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। राजेश को सीने जबकि गजेंद्र को पीठ और शिवम को जांघ में गोली लगी है।
गोलीबारी का पता चलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग वहां जमा हो गये। तब तक अपराधी भाग चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम देर रात तक आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगी थी। राजेश लंबे समय से पिपरा इलाके में सीमेंट व छड़ का व्यवसाय कर रहे थे। सुरेश सिंह के बेटे राजेश शेखपुरा में परिवार के साथ रहते थे। जिस वक्त घटना हुई, वे दुकान बंद कर वापस घर लौटने की तैयारी में थे। इस घटना के बाद पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कैमरे में अपराधियों की तस्वीर मिली तो उनकी पहचान आसानी से हो सकती है।
इलाके में गुंडागर्दी करता था सोनू
सोनू अक्सर इस इलाके में गुंडागर्दी करता था। वह दुकानदार से रंगदारी की मांग करता था। तीन माह पूर्व उसने ललन नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी। लोगों का आरोप है कि आरोपित सोनू शराब का अवैध कारोबार भी करता है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस घटना को लेकर पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने कहा है कि पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। हर हाल में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने लोगों से शांति बहाल करने की अपील की है। कहा है कि पुलिस पर विश्वास करें। अफवाह और अनावश्यक हंगामा से बचें।