ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारPetrol Diesel Price Today: 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढाव, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में दाम कहीं घटे तो कहीं बढ़े

Petrol Diesel Price Today: 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढाव, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में दाम कहीं घटे तो कहीं बढ़े

Petrol Diesel Price Today: बिहार में रविवार को तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में कोई बदलाव नहीं हुआ तो गया-पूर्णिया में लोगों को राहत मिली।

Petrol Diesel Price Today: 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढाव, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में दाम कहीं घटे तो कहीं बढ़े
Sudhir Kumarलाइव हिन्दुस्तान,पटनाSun, 26 Jun 2022 09:24 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया । राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ तो अररिया और कटिहार में थोड़ी बढ़त की गई। इस बीच पूर्णिया, गया, दरभंगा और मधुबनी में लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम घटा दिए गए।

यहां देखिए बिहार के अलग-अलग शहरों में 26 जून 2022 के पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई चेंज नहीं आया। पेट्रोल लीटर 107.24 रुपए तो डीजल 94.04 पैसे बिक रहा है। इसके साथ राज्य के प्रमुख शहर भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

राज्य के अररिया में पेट्रोल की कीमत 46 पैसे बढ़कर 109.27 रुपए हो गयी तो डीजल की कीमत में 42 पैसे का उछाल दर्ज किया गया। जिले में डीजल की कीमत 95.91 रु प्रति लीटर है। कटिहार में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे की बढ़त के साथ 108.38 रुपए हो गयी तो डीजल में भी 16 पैसे की वृद्धि हुई। कटिहार में डीजल की रविवार को 95.08 रुपए है। 

इधर, बेगुसराय में पेट्रोल की दर में 22 पैसे तो डीजल में 21 पैसे की गिरावट आई। यहां पेट्रोल 106.95 रुपए तो डीजल 93.74 रुपए की दर से बिक रहा है। दरभंगा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रविवार को 107.62 रुपये है। इसमें 28 पैसे की गिरावट आई है जबकि डीजल की दर 26 पैसे की कमी के साथ 94.37 रुपए है। मधुबनी के लोगों को भी पेट्रोल में प्रति लीटर 39 पैसे तो डीजल में 37 पैसे की राहत मिली है। आज यहां पेट्रोल की दर 108.24 रुपए तो डीजल की दर 94.95 है। पूर्णिया और गया जिलों में भी पेट्रोल-डीजल की दर में कमी आई है। पूर्णिया में पेट्रोल 14 पैसे की कमी के साथ 108.57 रु प्रति लीटर की दर से तो डीजल 13 पैसे की गिरावट के साथ 95.26 रु प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। गया में पेट्रोल की दर 30 पैसे घटकर 108.31 रुपए है तो डीजल की दर 27 पैसे की गिरावट के साथ 95.04 रुपए है। 

रविवार को बिहार के 25 जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पांच जिलों में कीमतें बढ़ गईं तो 8 जिलों में कीमतों में कमी हुई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें