ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को लगा झटका, याचिका पर जल्द सुनवाई के अनुरोध को किया नामंजूर

पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को लगा झटका, याचिका पर जल्द सुनवाई के अनुरोध को किया नामंजूर

पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन की अर्जी पर जल्दी सुनवाई करने के अनुरोध को नामंजूर कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से मामले...

पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को लगा झटका, याचिका पर जल्द सुनवाई के अनुरोध को किया नामंजूर
विधि संवाददाता,पटनाThu, 13 May 2021 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन की अर्जी पर जल्दी सुनवाई करने के अनुरोध को नामंजूर कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से मामले पर जल्दी सुनवाई करने की गुहार लगाई गई। 

पूर्व सांसद के वकील सीनियर एडवोकेट योगेश चंद्र वर्मा ने मामले पर आउट ऑफ टर्न सुनवाई करने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध पर खंडपीठ ने कहा कि यह मामला अतिआवश्यक नहीं है कि इसे आउट ऑफ टर्न सुनवाई की जाए। अति आवश्यक सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने जो मापदंड तय किया है, उसमें यह केस नही आता है। 

कोर्ट ने कहा कि जब इस मामले का टर्म आएगा तब सुनवाई की जाएगी। ऐसे में पप्पू यादव की अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें