ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना में बेहतर काम करने के लिए पटना के डीएम कुमार रवि को मिला सम्मान

कोरोना में बेहतर काम करने के लिए पटना के डीएम कुमार रवि को मिला सम्मान

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए उपाय को देखते हुए नई दिल्ली के स्कॉच ग्रुप द्वारा सोमवार को डीएम कुमार रवि को अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड सिविलियन क्षेत्र में...

कोरोना में बेहतर काम करने के लिए पटना के डीएम कुमार रवि को मिला सम्मान
पटना, हिन्दुस्तान टीमMon, 31 Aug 2020 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए उपाय को देखते हुए नई दिल्ली के स्कॉच ग्रुप द्वारा सोमवार को डीएम कुमार रवि को अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड सिविलियन क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु स्कॉच ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाता है। 

संस्था ने पाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में पटना जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किया गया था। ग्रुप के अधिकारियों ने पटना शहर के कोविड-19 एवं आइसोलेशन वार्ड को अपने स्तर से देखा था। अन्य शहरों की तुलना में पटना में काफी बेहतर व्यवस्था पाई गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सम्मानित करने का निर्णय लिया। 

इसी आलोक में सोमवार को डीएम को स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें उन्हें बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे तथा डीएम को शुभकामनाएं दी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें