ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना के 9 समेत 14 लोगों की कोरोना से मौत, एम्स में 22 संक्रमित समेत 44 भर्ती, 27 डिस्चार्ज

पटना के 9 समेत 14 लोगों की कोरोना से मौत, एम्स में 22 संक्रमित समेत 44 भर्ती, 27 डिस्चार्ज

पटना एम्स और एनएमसीएच में रविवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ लोग पटना के रहने वाले थे।  पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना से मरने वालों में पटना...

पटना के 9 समेत 14 लोगों की कोरोना से मौत, एम्स में 22 संक्रमित समेत 44 भर्ती, 27 डिस्चार्ज
पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Aug 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना एम्स और एनएमसीएच में रविवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ लोग पटना के रहने वाले थे। 

पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना से मरने वालों में पटना स्थित फुलवारीशरीफ के हुसैन हाउस की राशिदा खातून (65), रामकृष्णा नगर की विमला देवी (45), पटेल नगर गांधी मूर्ति रोड नंबर छह के शषिनाथ लाल (80), अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के जगदीश झा (72), दानापुर कैंट इलाके के सुजीत सेन गुप्ता (74), राजीवनगर रोड नंबर चार के नंदकिशोर सिंह (60), कंकड़बाग शिवाजी पार्क की कमला कुमारी (67), खुशरूपुर की मंजू देवी (50), बासुदेव ज्वेलर्स मेन रोड महावीर चौक के लालबाबू कश्यप (65) शामिल हैं। 

इसके अलावा समस्तीपुर के डॉ. पी महतो (65) और सारण के अलखदेव मांझी (67) की जान चली गई।  वहीं, एनएमसीएच के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर के जगदीशपुर निवासी सुनीता मिश्रा (55),  बक्सर के रामाकांत सिन्हा (72) व सीवान निवासी मुमताज (42) की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इस तरह अस्पताल में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि शव को प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।

एम्स में 22 संक्रमित समेत 44 भर्ती, 27 डिस्चार्ज
पटना एम्स में रविवार को 22 संक्रमित और 22 संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए। वहीं, 27 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। डिस्चार्ज होने वालों में तीन डॉक्टर हैं। इनमें दरभंगा के डीएमसीएच के डॉ. हरेंद्र कुमार (57), दरंभगा के लहेरिया सराय के ही डॉ. निर्मल कुमार चौधरी (58) और पटना कंकड़बाग के डॉ. प्रयाग मिश्रा हैं। एम्स में फिलहाल 255 मरीज भर्ती हैं।  वहीं फुलवारीशरीफ पीएचसी में रविवार को 49 लोगों की जांच की गई, जिनमें सात लोग पॉजिटिव पाए गए। सम्पतचक पीएचसी में 47 लोगों में से सात में बीमारी की पुष्टि हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें