ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करवाने के लिए पप्पू यादव जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करवाने के लिए पप्पू यादव जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

जन अधिकार पार्टी (लो) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोनावायरस के मामले रोज़ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बिहार में विधानसभा चुनाव कराने का कोई औचित्य नहीं हैं।  उन्होंने...

बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करवाने के लिए पप्पू यादव जायेंगे सुप्रीम कोर्ट
पटना, हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Jul 2020 08:12 AM
ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी (लो) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोनावायरस के मामले रोज़ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बिहार में विधानसभा चुनाव कराने का कोई औचित्य नहीं हैं। 

उन्होंने चुनाव आयोग से आम जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए  चुनाव को कुछ समय के लिए टाल देने की मांग की और कहा यदि चुनाव स्थगित नहीं किये गए तो हम सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। वे बुधवार को उक्त बातें पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के दौरान कही। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने की।

उन्होंने बैठक में कहा कि चाहे चमकी बुखार हो या पटना में जलजमाव, सीएए-एनआरसी का विरोध करना हो या लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता के बीच राशन बांटना हो, हमारी पार्टी हर मुसीबत में लोगों के बीच रही और करोड़ों लोगों की मदद की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें