Hindi Newsबिहार न्यूज़pappu yadav said jap sdpi and popular front will bring change in bihar

जाप, एसडीपीआई व पॉपुलर फ्रंट मिलकर लाएंगे बदलाव : पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जाप, एसडीपीआई और पोपुलर फ्रंट मिलकर बिहार की राजनीति में बदलाव लाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे।  रविवार को मंदिरी स्थित...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sun, 9 Aug 2020 05:04 PM
share Share

जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जाप, एसडीपीआई और पोपुलर फ्रंट मिलकर बिहार की राजनीति में बदलाव लाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे। 

रविवार को मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में  चापाकल ओर शौचालय तक की सुविधाएं मौजूद नहीं हैं। बिहार को बाढ़ और अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए आज पोपुलर फ्रंट और एसडीपीआई ने साथ मिलकर चलने का निर्णय लिया हैं। विपक्ष को बिहारवासियों की कोई चिंता नहीं हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर कहा कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की जाय। इस मौके पर एजाज अहमद,  राजेश रंजन “पप्पू”, हरे राम, अवधेश लालू मौजूद थे।  एसडीपीआई के स्टेट प्रेसिडेंट नईम अख्तर और पोपुलर फ्रंट के स्टेट प्रेसिडेंट महबूब आलम ने भी इस मौके पर जाप की सदस्यता ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें