ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारजांच के लिए पप्पू यादव को लाया गया प्राइवेट हॉस्पिटल, कहा- मेरी जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

जांच के लिए पप्पू यादव को लाया गया प्राइवेट हॉस्पिटल, कहा- मेरी जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वीरपुर से डीएमसीएच दरभंगा शिफ्ट किया गया है। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उनके लिए सीटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट को जरूरी बताया। इसके बाद उन्हें जांच के...

जांच के लिए पप्पू यादव को लाया गया प्राइवेट हॉस्पिटल, कहा- मेरी जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
लाइव हिन्दुस्तान,दरभंगाSat, 15 May 2021 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वीरपुर से डीएमसीएच दरभंगा शिफ्ट किया गया है। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उनके लिए सीटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट को जरूरी बताया। इसके बाद उन्हें जांच के लिए मेदांता मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई।

पप्पू यादव ने ट्वीट करके कहा, 'सीटी स्कैन, एमआरआई के लिए दरभंगा के लिए मेदांता मेडिसिटी में ले जाया गया। डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए इस टेस्ट को जरूरी बताया था। बिहार के कोरोना पीड़ित, आम मरीजों को बेहतर से बेहतरीन उपचार हो सके, मेरी यही लड़ाई है। सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करना होगा। तभी आम लोगों को न्याय मिलेगा।'

वहीं पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि दरभंगा जिला प्रशासन उनके इलाज में हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने की भी बात की। उन्होंने कहा, 'दरभंगा जिला प्रशासन अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया है। डीएमसीएच के डॉक्टर मेरा समुचित उपचार करना चाहते हैं तो दरभंगा जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है। डॉक्टर सीटी स्कैन, एमआरआई कराना चाहते हैं तो इसे बाधित कर रहा है। वह मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।'

बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज ने पप्पू यादव की तबीयत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पटना भेजने का फैसला किया था। मगर जाप प्रमुख ने अस्पताल के प्रमुख को पत्र लिखकर पटना नहीं भेजने की अपील की। इसके बाद अस्पताल ने उन्हें पटना नहीं भेजने का निर्णय लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें