ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपंचायत चुनाव: कुढ़नी की 15 पंचायतों की कमान आधी आबादी के हाथ, 37 में से मात्र चार मुखिया की बची कुर्सी, जानिए-कहां से कौन जीता

पंचायत चुनाव: कुढ़नी की 15 पंचायतों की कमान आधी आबादी के हाथ, 37 में से मात्र चार मुखिया की बची कुर्सी, जानिए-कहां से कौन जीता

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मतदाताओं ने 37 मे से 33 मुखिया को कुर्सी से बेदखल कर दिया जबकि 15 पंचायतों में महिलाओं के हाथ में पंचायत का कमान सौंप दिया है।  पांचवें चरण में कुढ़नी में चुनाव हुए।...

पंचायत चुनाव: कुढ़नी की 15 पंचायतों की कमान आधी आबादी के हाथ, 37 में से मात्र चार मुखिया की बची कुर्सी, जानिए-कहां से कौन जीता
एक संवाददाता,मुजफ्फरपुरWed, 27 Oct 2021 09:26 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मतदाताओं ने 37 मे से 33 मुखिया को कुर्सी से बेदखल कर दिया जबकि 15 पंचायतों में महिलाओं के हाथ में पंचायत का कमान सौंप दिया है।  पांचवें चरण में कुढ़नी में चुनाव हुए। कुढ़नी की मतगणना मंगलवार को शुरू हुई। देर रात तक मुखिया, जिला परिषद व पंसस का परिणाम जारी कर दिया। सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य की गिनती जारी थी। मतदान की तरह चुनाव परिणाम में भी आधी आबादी का दबदबा रहा। 37 में 15 पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ आयी। प्रखंड में केवल चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। 33 पंचायतों में नये चेहरों को मौका मिला है। इसी तरह अधिकांश पदों पर महिलाओं व युवाओं ने बाजी मारी है। इसमें अधिकांश लोग पहली बार चुनकर आए हैं।

इधर सुबह करीब आठ बजे से काफी गहमा गहमी के बीच अहियापुर स्थित बाजार समिति में मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, पंसस पद के उम्मीदवारों के साथ उनके अभिकर्ताओं व समर्थक भी पहुंचे। इससे बाहर सड़क पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने कई बार लाठी चटकाकर भीड़ को खदेड़ा।

सबसे पहले खरौनाडीह पंचायत से मुखिया सुनीता देवी की जीत की घोषण हुई। इसके बाद बाहर शांत समर्थकों खुशी से उछल गए और रंग-गुलाल उड़ने लगे। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। चंद्रहट्टी पंचायत में मुखिया पद पर अनीश कुमार सिंह रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। यहां पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार दूसरे नंबर पर रहे। चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के चेहरे खिले थे। हारने हुए उम्मीदवारों के कदम लड़खड़ाते दिखे। अपने समर्थकों को बनावटी मुस्कान के साथ अपनी हार की बात बता रहे थे। देर रात तक जीत का जश्न मना।

मुखिया

पंचायत-- विजेता, उपविजेता

खरौना-- डीह सुनीता देवी, प्रियंका कुमारी

सुमेरा-- गुड़िया कुमारी, आलिया प्रवीण

लदौड़ा-- जुलेखा खातून, श्यामबाबू मंडल

चकिया-- ब्रजेश कु. सिंह, दीपमाला

दरियापुर कफेन-- अनिता देवी, रेणु देवी

छाजन हरिशंकर प.-- मंतोष कुमार, पंकज कुमार

सकरी सरैया-- बेबी कुमारी, समीना खातुन

चढुआ-- मनोज राम, अकेत कुमार

गोरैया दुबियाही अशोक कुमार, राजेन्द्र कुमार यादव

किशुनपुर मोहनी-- अरुण सिंह, रत्नेश कुमार

छाजन हरिशंकर पूर्वी-- सुमंगल, सहनी ऋतुराज

बलौर डीह-- नाजमा खातून, नबुजवी देवी

किशुनपुर बलौर-- अरविंद कुमार, रामसागर राय

चंद्रहट्टी-- अनीश कु. सिंह, सुरेंद्र सिंह

कुढ़नी-- नंद किशोर यादव, रामसीताज सहनी

रजला-- नूतन देवी, सुंदर देवी

फकुली-- सुनील मंगलम, रंजीत कुमार

बंगरा वंशीधर-- कनकलतादेवी, सुनीता देवी

जगन्नाथपुर-- मीरा देवी, अंजू कुमारी

किशुनपुर मधुबन-- सुचिता देवी, मीना देवी

केरमा डीह-- कुसमी देवी, रेखा देवी

बसौली अवसाना खातून, मंजू देवी

जमहरुआ-- अजय कु. निराला, चंद्रदेश्वर राय

मोहम्मदपुर मुबारक-- प्रमोद साह, मो.सलाउद्दीन

चैनपुर बाजिद-- मो. अजहरुल हक, आरीफुर रहमान

अमरख-- लखी देवी, माला देवी

महंत मनियारी-- अवधेश सहनी, नसरीन

रघुनाथपुर मधुबन-- साधना झा, रंजू कुमारी

हरिशंकर मनियारी-- देवेंद्र सहनी, अजय कुमार

रतनौली-- अर्चना देवी, सीमा कुमारी

छितरौली-- किरण देवी, अंजुम सिद्दीकी

सोनबरसा-- गुलाम रसूल अंसारी, शिवशंकर साह

किनारू-- दिलीप कुमार सिंह, जगदीश मांझी

शाहपुर मरीचा-- अमरजीत पासवान, हरिनंदन कुमार

अख्तियारपुर परैया-- उदय कुमार, प्रेमचंद सहनी

हरपुर बलरा-- सोनी कुमारी, विमल सिंह

पकाही-- विमला देवी, फूलकुमारी


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें