ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअच्छी खबर: पूर्वजों के पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

अच्छी खबर: पूर्वजों के पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

गया में इसबार पितृपक्ष मेला 12 से 28 सितम्बर के बीच लगने जा रहा है। हर बार इस मेले में देशभर के हिन्दू श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। बिहार राज्य पर्यटन विकास...

अच्छी खबर: पूर्वजों के पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
पटना हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Aug 2019 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गया में इसबार पितृपक्ष मेला 12 से 28 सितम्बर के बीच लगने जा रहा है। हर बार इस मेले में देशभर के हिन्दू श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गया पितृपक्ष मेला पिंडदान पैकेज की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग शुरू की है। श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट www.bstdc.bih.nic.in या www.pitrapakshagaya.com पर कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग पर्यटन निगम के होटल कौटिल्य विहार के काउंटर से होगा। श्रद्धालुओं के लिए पांच तरह के पैकेज हैं। सभी पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। श्रद्धालु जिस तरह की सुविधा लेंगे उसी अनुसार उन्हें बुकिंग करानी होगी।  

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
श्रद्धालुओं को इस पैकेज में खाने-पीने, होटल में ठहरने, आने-जाने के लिए एसी गाड़ी, पूजन सामग्री के साथ पंडा का दक्षिणा तक की सुविधाएं मिलेगी। पिंडदान गया के साथ पुनपुन में कराया जाएगा। 

श्रद्धालुओं के लिए ई पिंडदान
वैसे श्रद्धालु जो पिंडदान के लिए गया नहीं आ सकते उन श्रद्धालुओं के लिए ई पिंडदान की सुविधा बहाल की गई है। पंडित के द्वारा पिंडदान तीन जगहों पर विष्णुपद, अक्षयवट, फल्गु नदी में होगा। उसका मंत्रोचार, दान-दक्षिणा एवं पूजन सामग्री विधि विधान का संपूर्ण विडियो रिकॉर्डिंग के साथ सीडी/डीवीडी एवं पेन ड्राइव तैयार कर पंडा सुनील कुमार भईया के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए शुल्क 19950 रुपए लगेंगे।      

श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की सुविधा
श्रद्धालुओं के लिए पांच तरह के टूर पैकेज हैं। पैकेज लेने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की बेहतर सुविधा दी जाएगी। श्रद्धालु पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या पटना शहर के किसी कोने से इस नम्बर 8544418374, 8544402437 पर कॉल करने पर वाहनों की सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराई जाएगी।  

बुकिंग दर
पटना से पुनपुन और गया से पटना एक दिन
एक व्यक्ति-11500
दो व्यक्ति - 11900
चार व्यक्ति-19500

पटना से पुनपुन, गया-बोधगया, राजगीर, नालंदा से पटना एक रात और दो दिन का पैकेज
एक व्यक्ति-13400
दो व्यक्ति- 14510
चार व्यक्ति- 25450 

गया में एक दिन का पैकेज
एक व्यक्ति-7400
दो व्यक्ति-8050
चार व्यक्ति-16050

गया में एक रात, दो दिन का पैकेज
एक व्यक्ति-11800
दो व्यक्ति -12900
चार व्यक्ति-24000

गया-बोधगया, राजगीर, नालंदा-गया एक रात दो दिन पैकेज
एक व्यक्ति-11350
दो व्यक्ति-12400
चार व्यक्ति-21200

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें