बिहार में हाजीपुर अहले सुबह ही गोलियों की गूंज से थर्राया उठा। यहां स्टेशन से मड़ई जा रहे रिक्शा सवार दो लोगों को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई। बदमाशों मे रिक्शा सवार दोनो को मारी गोली। इसमें से एक कि मौत जबकि अन्य घायल हो गया। घटना में मृत की पहचान सुदेश नामक युवक के रूप में हुई। जबकि गोली से घयाल अन्य शख्स अंगद कुमार हाजीपुर वीमेंस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। गम्भीर हालत में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक सहरसा का रहने वाला है दोनो सहरसा से आ रहे थे और हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रिक्शा से जा रहे थे। तभी घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि लूट के दौरान विरोध करने पर मारी गई गोली। घटना हाजीपुर के नगर थाना के मड़ई युसुफपुर रोड की है।
क्रिकेट मैच में विवाद होने पर आपस में भिड़ी दोनों टीम, पथराव और फायरिंग