ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारOMG! हथकड़ी छुड़ा भागा धंधेबाज, राहगीरों ने लूट ली जब्त शराब; बिहार में कैसी शराबबंदी?

OMG! हथकड़ी छुड़ा भागा धंधेबाज, राहगीरों ने लूट ली जब्त शराब; बिहार में कैसी शराबबंदी?

बेतिया पुलिस ने बरामद अवैध शराब लूटने मामले मे आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है। चौकीदार लक्षमण के बयान पर दस समेत दर्जनो अज्ञात पर FIR की गई थी। इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी से शराब लूट लिया था।

OMG! हथकड़ी छुड़ा भागा धंधेबाज, राहगीरों ने लूट ली जब्त शराब; बिहार में कैसी शराबबंदी?
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,बेतियाMon, 18 Sep 2023 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नीतीश कुमार के राज में बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन जब जिसे जहां मौका मिलता है, शराब बेचने, पीने, पिलाने से बाज नहीं आता। यहां तक कि मुफ्त की शराब जहां से मिले, आम जन भी लूट लेते हैं। पश्चिमी चंपारण के बेतिया में पुलिस कस्टडी से जब्त शराब को राहगीरों ने लूट लिया। हालांकि, मेहनतत करके पुलिस वालों ने छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने पुलिस की गाड़ी से शराब की लूट की थी।  

कहानी कुछ ऐसी है। दरअसल, बेतिया की बैरिया पुलिस ने बरामद अवैध शराब लूटने मामले मे आधा दर्जन लोगो  को गिरफ्तार किया है। चौकीदार लक्षमण के बयान पर दस समेत दर्जनो अज्ञात पर एफआईआर की गई थी । प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है । शराब लूटने वालो मे लमुईया टोला बगही के मैनेजर पटेल , रूपेश कुमार और  दुःखी चौधरी शामिल है।  जबकि बगही रतनपुर गांव से वकिल चौधरी और  सूरज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है । वही पुरन्दरपुर निवासी विजय ठाकुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । 

बताते चलें  कि दो दिन पहले एक धंधेबाज से ठिकाने से पुलिस ने 87 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया था। धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। अगले दिन टेंपू पर जब्त शराब और आरोपी को लेकर पुलिस कोर्ट गई।  ज्यादा लेट होने के कारण कोर्ट ने आरोपी  को लौटा दिया।  वापस थाना आने के क्रम मे पुलिस अभिरक्षा से धंधेबाज कलाई से हथकड़ी  निकाल तक टेम्पू से कूद गया और फरार हो गया । 

उसे लेकर कोर्ट गए पुलिस कर्मी गिरफ्तार धंधेबाज को पकड़ने के लिए पीछा करने लगे। शराब लदी गाड़ी वहीं छोड़ दी। तभी खड्डा पूल के समीप रुके टेम्पू मे रखे शराब को आस पास के लोगो ने लूट लिया । प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने इस घटना की सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू की गई। उन्होंने बताया कि बरामद अवैध शराब लूटने के मामले मे छह की गिरफ्तारी कर ली गई है। फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लगातार छापेमारी की जा रही है। वही बरामद अवैध शराब लूटने वाले अन्य  की गिरफ्तारी के लिए भी घटना स्थल के आस पास के क्षेत्रों मे छापेमारी की जा रही है ।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े