ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारकाम की खबर; अब मोबाइल से घर बैठे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, करना होगा यह काम

काम की खबर; अब मोबाइल से घर बैठे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, करना होगा यह काम

आयुष्मान एप की सुविधा होने से लाभार्थियों को एक और विकल्प मिल गया है। जो शिविर में या पीडीएस दुकानों पर नहीं जाना चाहते हैं, उनके लिए आयुष्मान एप बेहतर विकल्प है। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

काम की खबर; अब मोबाइल से घर बैठे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, करना होगा यह काम
Sudhir Kumarहिन्दुस्तान,पटनाMon, 29 Jul 2024 05:48 AM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बिहार जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में भी शिविर लगाया गया है। प्रशासन ने छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों से अपना कार्ड बनवाने की अपील की है। छूटे हुए लाभर्थी अपना आयुष्मान कार्ड घर पर भी खुद से बना सकते हैं। इसके लिए एक एप विकसित किया गया है। अपने मोबाइल पर आयुष्मान एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कार्ड बना सकते हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस योजना की शुरुआत की गई थी। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की प्राथमिकता में यह योजना शामिल है। 

आयुष्मान एप की सुविधा होने से लाभार्थियों को एक और विकल्प मिल गया है। जो शिविर में या पीडीएस दुकानों पर नहीं जाना चाहते हैं, उनके लिए आयुष्मान एप बेहतर विकल्प है। पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने इसके प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) अन्तर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है। लगभग 700 स्थलों पर शिविर लगाया जा रहा है। पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में विशेष अभियान चल रहा है। रविवार को एक दिन में लगभग 16104 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

शिविरों की नियमित निगरानी करेंगे डीडीसी 

जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने उप विकास आयुक्त को शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस विशेष अभियान में छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी को सजग रहना होगा। जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढ़ंग से अभियान का संचालन करें। पात्र लोगों को शिविरों तक आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

ऐसे बनाएं एप पर आयुष्मान कार्ड

अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोग करें। लाभार्थी हैं या संचालक चयन करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, ओटीपी और कैप्चा डालकर लॉगिंग करें। इसके बाद अब योजना पीएमजेएआई का चयन करें। अपना राज्य, उपयोजना, आधार नंबर डालकर लाभार्थी खोजें। खोजे गए नामों में जिन-जिन का कार्ड बनना है, उसका ई-केवाईसी करें। ई-केवाईसी मंजूर होने के बाद कार्ड डाउनलोग करें। इन प्रक्रियाओं का पूरा करने के बाद आसानी से घर बैठे आपका कार्ड बन जाएगा।