नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के दौरान महिला ने रोककर घेरा, जमकर सुना दी खरी-खोटी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के तहत वैशाली जिले के गोरौल पहुंचे। इस दौरान इंदु देवी नाम की एक महिला ने सीएम नीतीश को घेर लिया। महिला ने सीएम को जमकर सुनाया।

इस खबर को सुनें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के दौरान वैशाली में एक महिला ने रोककर घेर लिया। महिला ने अधिकारियों की शिकायत करते हुए सीएम नीतीश को जमकर खरी-खोटी सुना दी। इससे वहां मौजूद अधिकारियों के बीच खलबली मच गई। सीएम नीतीश ने महिला की बात सुनी और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वैशाली में नीतीश की समाधान यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शनिवार को हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के तहत वैशाली जिले के गोरौल पहुंचे। इस दौरान इंदु देवी नाम की एक महिला ने सीएम नीतीश को घेर लिया। इंदु देवी ने सीएम के सामने शिकायत करते हुए कहा कि वह मनरेगा में काम करती थीं। मगर मनरेगा कर्मियों ने उसका भुगतान नहीं किया है। इससे वह परेशान हैं। इंदु देवी लोदीपुर पंचायत के राजखंड गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखी।
इंदु देवी की शिकायत सुनने के बाद सीएम नीतीश ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। इसके लिए वे डीएम से बात करेंगे।
नीतीश-तेजस्वी ने मजार पर चढ़ाई चादर, जगदंबा माता के दर्शन किए
समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोरौल में कटरमाला पंचायत के हरशेर गांव में पहुंच सबसे पहले गुलाम रसूल साह वारसी के मजार पर माथा टेक चादर चढ़ाई और सूबे में अमन चैन की कामना की। चादरपोशी में विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी हिस्सा लिया। सभी ने इसी गांव में जगदंबा स्थान पर पहुंचकर माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और बिहार के सुख एवं शांति की कामना की।

ठंड में सूर्य देव के दर्शन हुए तो नतमस्तक हो गए नीतीश
वैशाली समेत पूरे बिहार में ठंड से हाल बेहाल है। कोहरे की वजह से दोपहर तक सूरज नहीं निकल रहा है। शनिवार को गोरौल में दोपहर 1 बजे धूप खिली। समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने जैसे ही सूरज के दर्शन किए तो उन्होंने आसमान की ओर देखकर सूर्यदेव को प्रणाम कर दिया। भीषण ठंड के बीच धूप खिलने से हल्की राहत मिली है।
नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान युवक ने की आत्मदाह की कोशिश
48 साल बाद हुसैनाखुर्द पहुंचे सीएम नीतीश
वैशाली जिले के भगवानपुर के हुसैनाखुर्द पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। इस गांव में मुख्यमंत्री नीतीश 48 साल बाद आए थे। इससे पहले वे जेपी आंदोलन के दौरान यहां पहुंचे थे।