Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar to campaign against Bima Bharti in Rupauli Samrat Choudhary will also do election rally

नीतीश कुमार रूपौली में बीमा भारती के खिलाफ प्रचार करेंगे, जेडीयू के कलाधर के लिए सम्राट भी वोट मांगेंगे

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी और जेडीयू के अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 3 July 2024 07:34 AM
share Share

बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव रोचक बन गया है। इस उपचुनाव में एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस चुनाव में प्रचार के लिए जी-जान से जुट गई है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रूपौली में रैली करके राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ प्रचार करेंगे। नीतीश की जेडीयू ने यहां से कलाधर मंडल को टिकट दिया है, उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी आएंगे।

अगले साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सीमांचल में चार में तीन लोकसभा क्षेत्रों में मिली शिकस्त के बाद एनडीए ने रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। ऐतिहासिक और क्रांतिकारियों की धरती रूपौली में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। जेडीयू नेताओं के मुताबिक जल्द ही सीएम नीतीश की रैली का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। 

इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर व ललन सिंह, राज्य के मंत्री विजय चौधरी व रत्नेश सदा रूपौली में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले हैं। इसी तरह बीजेपी से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के अलावा मंत्री नीतीश मिश्रा, सतीश दुबे, मंगल पांडे भी पहुंच रहे हैं। 3 से लेकर 8 जुलाई तक लगातार सभी नेता रूपौली की 42 पंचायतों में घूम-घूमकर प्रचार करेंगे। इससे पहले जदयू नेता मंत्री लेशी सिंह लगातार रूपौली में जनसपंर्क अभियान चला रही हैं। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी लगातार रूपौली का भ्रमण कर रहे हैं। दूसरी ओर, विधानसभा उपचुनाव में लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने भी ताकत झोंक दी है। आरजेडी नेताओं ने हर पंचायत में तीन-तीन प्रभारी लगाए हैं। 

नीतीश ने पूरा किया था वादा, जीतते ही पहुंचे टीकापट्टी
कोसी की कगार पर क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही रूपौली ऐतिहासिक है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार प्रचार में आए तो उन्होंने टीकापट्टी के बारे में सुना। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद टीकापट्टी आएंगे। विधानसभा चुनाव जीतते ही वह टीकापट्टी पहुंचे, जहां महात्मा गांधी के कदम पड़े थे। बापू सदन को सजाया संवारा गया। डाइट का नामकरण भी राष्ट्रपिता के नाम पर हुआ। एक बार फिर नीतीश कुमार यहां आने वाले हैं। रूपौली की जनता को वह चुनाव के बाद बड़ी सौगात देने का ऐलान कर सकते हैं।

बीमा भारती के पाला बदलने से हो रहा उपचुनाव
रूपौली से विधायक रहीं बीमा भारती के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में जाने के कारण यह सीट खाली हो गई। रुपौली उपचुनाव में आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है। वहीं, जेडीयू ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय लड़े थे और चौथे नंबर पर रहे थे। इस बार मुख्य मुकाबला आरजेडी और जेडीयू के बीच माना जा रहा है। वैसे, महागठबंधन समर्थित आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए यहां का रास्ता आसान नहीं है। बता दें कि पिछले महीने लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से आरजेडी के टिकट पर लड़ीं बीमा भारती को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें