मिशन 2024: दिल्ली जाने से पहले लालू से मिले नीतीश, बाहर आकर सीएम ने बताया क्या हुई बातचीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर जाने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे। लालू से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली दौरे पर जाने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे। लालू से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे। बात हो गई है, अब दिल्ली जाएंगे।
बता दें कि सीएम नीतीश तीन दिन के दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। सोनिया गांधी के बाहर रहने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी। नीतीश कुमार सीताराम येचुरी और ओमप्रकाश चौटाला के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे। वे अरविंद केजरीवाल और डी राजा से भी मिल सकते हैं। अन्य वामपंथी दलों से भी मुलाकात कर उन्हें विश्वास में लेने का प्रयास करेंगे। नीतीश कुमार उनसभी दलों और ताकतों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो बीजेपी के विरोधि हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते।
जदयू ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के माध्यम से नीतीश कुमार को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। राजद की ओर से इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है कि मिशन 2024 में नीतीश कुमार विपक्षी को एक करने के लिए काम करें। शायद इसी वजह से नीतीश कुमार पटना में लालू यादव से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- जनसुनवाई में CM के सामने रोने लगी महिला, नीतीश कुमार ने फोन लगाकर जल्द एक्शन के दिए आदेश
बिहार की राजनीति में दोनों एक साथ आए और काफी समय तक साथ रहे। राजनैतिक विरोध के बावजूद लालू और नीतीश एक दूसरे से दूर नहीं रहे। यही वजह है कि दिल्ली रवाना होने से पले नीतीश लालू यादव से मंत्र लेने गये हैं। लालू यादव बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। नीतीश कुमार को भाजपा से अलग कर महागठबंधन सरकार बनाने और अपने बेटों को विपक्ष से पक्ष में लाने में लालू यादव की बड़ी भूमिका रही। यह सब देखते हुए नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पर गए। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक मंच लाने की रणनीति पर अंतिम मुहर लगाया।
राबड़ी आवास से निकल कर नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनका लक्ष्य एक ही है- नरेंद्र मोदी और बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में हराना। इसके लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। इसी को लेकर वे लालू यादव से मिलने गए थे। उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलने की बात बताई लेकिन नीतीश कुमार ने यह नहीं बताया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात किन-किन नेताओं से होगी।
अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम 6 बजे वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर मिशन 2024 पर विमर्श करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।