ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारलॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश ने की मीटिंग, अधिकारियों से बोले सीएम; गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करें

लॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश ने की मीटिंग, अधिकारियों से बोले सीएम; गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय अधिकारियों से कहा है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को हर स्थिति में कायम रखें। जो भी व्यक्ति गड़बड़ करते हैं चाहे वे कोई भी हों उन पर सख्त कार्रवाई करें।

लॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश ने की मीटिंग, अधिकारियों से बोले सीएम; गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करें
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाTue, 21 Nov 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय अधिकारियों से कहा है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को हर स्थिति में कायम रखें। जो भी व्यक्ति गड़बड़ करते हैं चाहे वे कोई भी हों उन पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री मंगलवार को एक अणे मार्ग में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल कायम किया गया। मंदिर और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई है जो बचे हुए हैं उनकी घेराबंदी भी जल्द कराएं।

सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में कई आईकोनिक बिल्डिंग बनाई गई है। कई नये सरकारी भवनों बनाए गए हैं। सभी का ठीक ढंग से मेंटेनेंस करवाएं। बेहतर पथों के निर्माण के साथ-साथ उसका मेंटेनेंस भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में काफी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया। राज्य के किसी भी हिस्से से पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 ई0 में सरकार में आने के बाद से राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए न्याय के साथ विकास का कार्य कर रही है। सभी जाति एवं सभी वर्गों के हित के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पहले 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे, जिन्हें स्कूल पहुंचाया गया। अब स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या आधे प्रतिशत से भी कम हो गयी है। बच्चों को हर हालत में बेहतर शिक्षा जरूरी है। स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य बेहतर ढंग से कराएं। साथ ही सभी अभिभावकों को प्रेरित करें कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें