ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारनीतीश कुमार ने मुजाहिद आलम पर जताया भरोसा, तीसरी बार बने किशनगंज के जेडीयू जिलाध्यक्ष

नीतीश कुमार ने मुजाहिद आलम पर जताया भरोसा, तीसरी बार बने किशनगंज के जेडीयू जिलाध्यक्ष

लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को नीतीश कुमार ने तीसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके लिए मुजाहिद ने सीएम नीतीश का आभार जताया है।

नीतीश कुमार ने मुजाहिद आलम पर जताया भरोसा, तीसरी बार बने किशनगंज के जेडीयू जिलाध्यक्ष
Sandeepसंवाददाता,किशनगंजSun, 04 Aug 2024 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को दोबारा किशनगंज का जेडीयू जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बिहार प्रदेश जदयू द्वारा जिला अध्यक्षों की जारी की गई सूची में किशनगंज से मुजाहिद आलम को फिर से जदयू का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके साथ ये तीसरी बार जदयू जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। सबसे पहले वर्ष 2011 में जदयू जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। इसके बाद दूसरी बार 2023 में जिलाध्यक्ष एवं तीसरी बार 2024 में जिलाध्यक्ष बनाकर जदयू के प्रदेश नेतृत्व ने जिले में जदयू को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है।

 तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला जदयू में खुशी की लहर है। जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम को बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए गए पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है। जिले में जदयू संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। 

यह भी पढ़िए- Kishanganj Results 2024: किशनगंज पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार, 59 हजार वोटों से जीते मो. जावेद, जेडीयू के मुजाहिद हारे

संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मुजाहिद आलम को जदयू के वरीय नेता प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी, रियाज अहमद, परवेज आलम गुड्डू, अब्दुल बारीक चांद, कमाल अंजुम सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में किशनगंज सीट से जेडीयू के प्रत्याशी के रूप में मुजाहिद आलम ने चुनाव लड़ा था। और दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जीत दर्ज की थी।