ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार को मिले 'विशेष राज्य' का दर्जा, नीतीश कुमार की अमित शाह से मांग

बिहार को मिले 'विशेष राज्य' का दर्जा, नीतीश कुमार की अमित शाह से मांग

चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (28 फरवरी) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने बिहार को विशेष...

बिहार को मिले 'विशेष राज्य' का दर्जा, नीतीश कुमार की अमित शाह से मांग
आईएएनएस,पटनाSat, 29 Feb 2020 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (28 फरवरी) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर उठाई। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में विकास दर दोहरे अंक में हासिल करने के बावजूद विकास के प्रमुख मापदंडों में हम राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “कई अन्य राज्य भी बिहार की तरह गरीबी रेखा, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिकीकरण और सामाजिक व भौतिक आधारभूत संरचना में पिछड़े हैं।” उन्होंने कहा, “ऐसे पिछड़े राज्यों को एक समय सीमा में पिछड़ेपन से उबारने और राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल की जरूरत है। उन्होंने पिछड़े राज्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी नीतिगत ढांचा तैयार करने की जरूरत बताई।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछड़ेपन से निकल कर विकास के राष्ट्रीय औसत स्तर को प्राप्त करने के लिए बिहार जैसे अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना आवश्यक है।” मुख्यमंत्री ने शाह के सामने मांग दोहराते हुए कहा, “बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, जिससे हमें हमारा वाजिब हक मिल सके और देश की प्रगति में बिहार योगदान दे सके।”

NRC-NPR पर JDU के रुख से BJP परेशान, तेजस्वी से दो दिन में दो बार मिले नीतीश

बिहार समेत अन्य पिछड़े राज्यों को एक समय सीमा में पिछड़ेपन से उबारने और राष्ट्रीय औसत के करीब लाने के लिए केंद्र से सकारात्मक पहल की जरूरत है। शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नीतीश ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में दोहरे अंक का विकास दर हासिल करने के बावजूद भी बिहार विकास के प्रमुख मापदंडों मसलन गरीबी रेखा, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगीकरण और समाजिक एवं भौतिक आधारभूत संरचना में राष्ट्रीय औसत से नीचे है।”

उन्होंने कहा, “पिछड़े राज्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए नई सोच के तहत आवश्यक नीतिगत ढांचा तैयार करने की तत्काल जरूरत है।” नीतीश ने यह भी कहा, “पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक लगभग डेढ़ वर्ष के अंतराल पर आयोजित हो रही है और पिछली बैठक में उठाए गए कई मुद्दों पर अभी भी कार्रवाई लंबित है।” उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस परिषद में अंतर्राज्यीय मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रणाली विकसित होनी चाहिए, जिससे उच्चतम स्तर पर द्विपक्षीय मुद्दों का हल निकाला जा सके और इसका अनुश्रवण नियमित रूप से हो सके।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें